इस वीडियो को देखकर आपको भी हैरानी होगी. सड़क किनारे जंगल में एक शख्स बिल्कुल बंदर के अंदाज में बैठा है. उसके हाथ में केला है. ऐसा लग रहा है मानो वो सचमुच का बंदर हो. अचानक उसके सामने दो बंदर आ जाते हैं. उस शख्स के अंदाज को देखकर बंदर भी हैरान हैं कि आखिर चल क्या रहा है. एक बंदर केला छीनने के लिए उस शख्स की ओर बढ़ता है, लेकिन तभी वो शख्स घुड़की देकर बंदर को डरा देता है. बंदर भी दांत दिखाकर अपना गुस्सा जाहिर करता है. लेकिन डर के मारे उसकी हिम्मत केला छीन पाने की नहीं होती है. वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Video: जंगल में बंदर बनकर पहुंचा शख्स, हाथ में ले रखा था केला, तभी आ गए असली बंदर, यूं घुड़की देकर उ
Author: Niranjan Dubey Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-16 10:29:22