अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली 20 साल की सोफी आज OnlyFans की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक हैं. सिर्फ एक साल में उन्होंने 360 करोड़ रुपये (लगभग $43 मिलियन) कमा लिए. लेकिन उनकी कहानी सिर्फ पैसों की नहीं, बल्कि आस्था, हिम्मत और अपने परिवार के लिए कुछ कर गुजरने की है. सोफी का बचपन आर्थिक तंगी में बीता. वो बताती हैं, “हम फूड स्टैम्प्स पर गुजारा करते थे. मम्मी-पापा की पैसे की तंगी देखकर मैं टूट सी जाती थी.” ऐसे में 17 साल की उम्र में सोफी ने वेट्रेस की नौकरी शुरू की, लेकिन उनकी खूबसूरती और सोशल मीडिया पर बढ़ती पॉपुलैरिटी ने उन्हें नया रास्ता दिखाया. मई 2023 में दोस्तों के कहने पर उन्होंने OnlyFans जॉइन किया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज उनके इंस्टाग्राम (@sophieraiin) पर 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो OnlyFans की नंबर वन स्टार हैं. सोफी कहती हैं, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना पैसा कमा लूंगी. मेरा मकसद सिर्फ अपने परिवार को सपोर्ट करना था.”
सोफी जानती हैं कि उनका काम क्रिश्चियन धर्म के हिसाब से “पाप” माना जा सकता है, लेकिन वो कहती हैं, “मैं ईश्वर को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती. मेरी नीयत साफ है और ईश्वर मेरी मजबूरी समझते हैं.” वो हफ्ते के छह दिन पुरुष फैंस से ऑनलाइन बात करती हैं और सातवें दिन चर्च जाकर माफी मांगती हैं. चर्च में कुछ लोग उन्हें अजीब नजरों से देखते हैं, कुछ पीठ पीछे फुसफुसाते हैं. लेकिन सोफी को इसकी परवाह नहीं. वो कहती हैं, “मैं ईश्वर के लिए चर्च जाती हूं, लोगों के लिए नहीं. मुझे लगता है कि कुछ चर्चवाले मेरे कंटेंट को चुपके से देखते भी हैं. शायद इसलिए फुसफुसाते भी होंगे.” सोफी अपने पास्टर (पादरी) से हर हफ्ते मिलती हैं, जो उन्हें गाइड करते हैं. वो कहती हैं, “मुझे नहीं पता कि मैं OnlyFans की नंबर वन स्टार क्यों हूं, लेकिन मुझे भगवान पर भरोसा है. वो ही मेरी इस जगह तक पहुंचने की वजह हैं.” सोफी का कहना है कि वो तब तक अपना काम नहीं छोड़ेंगी, जब तक भगवान खुद उन्हें कोई संकेत न दे.
खुद वर्जिन बतलाती हैं सोफी!
सोफी की एक खास बात ये है कि वो खुद को वर्जिन बतलाती हैं और शादी तक इसे बनाए रखना चाहती हैं. वो कहती हैं, “शादी से पहले किसी शख्स के साथ संबंध नहीं बनाना मेरे लिए भगवान का नियम है, बस ये बात ही मेरी सीट स्वर्ग में पक्की करता है.” सोफी को अपनी वर्जिनिटी गंवाने के लिए $1.5 मिलियन (लगभग 12.5 करोड़ रुपये) का ऑफर मिला था, मगर उन्होंने साफ मना कर दिया. उनके डीएम में हर दिन शादी के प्रस्ताव और मोटी रकम के ऑफर आते हैं, लेकिन सोफी अडिग हैं. वो कहती हैं, “मेरे पास पहले से करोड़ों रुपये हैं. मैं सच्चा प्यार चाहती हूं, न कि पैसों के लिए शादी.” सोफी की कहानी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. कुछ लोग उनकी आस्था और हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उनके काम को गलत ठहरा रहे. एक यूजर ने लिखा, “सोफी की नीयत साफ है, वो अपने परिवार के लिए ये सब कर रही हैं.” वहीं, दूसरे ने कहा, “क्रिश्चियन होकर ऐसा काम? ये तो गलत है.” लेकिन सोफी इन बातों से बेफिक्र हैं. वो कहती हैं, “लोग जो चाहे कहें, मैं भगवान के सामने जवाबदेह हूं और मुझे उसका सपोर्ट मिला है.”
Author: Niranjan Dubey Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-16 04:45:13