Last Updated:
एक भारतीय महिला अमेरिका में एक रीटेल शॉप में करीब 7 घंटों तक शॉपिंग करती रही. उसने ढेर सारे सामान बटोर लिए. फिर उसने कुछ ऐसा किया कि पुलिस बुलानी पड़ी और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. अब उसकी पूछताछ से जुड़ा ए…और पढ़ें

महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. (फोटो: Youtube/Body Cam Edition)
अगर आप भारतीय हैं और विदेश जा रहे हैं, या फिर विदेशी हैं और भारत घूमने आ रहे हैं, तो आपको हर परिस्थिति में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने देश का नाम, दूसरे मुल्क में जाकर न बदनाम करें, क्योंकि उससे मुल्क की ऐसी छवि बन जाती है जो बदलते नहीं बदल पाती. एक महिला ने भारत का नाम इसी तरह अमेरिका में बदनाम किया. वो अमेरिका में एक रीटेल शॉप में करीब 7 घंटों तक शॉपिंग करती रही. उसने ढेर सारे सामान बटोर लिए. फिर उसने कुछ ऐसा किया कि पुलिस बुलानी पड़ी और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. अब उसकी पूछताछ से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है.
महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस महिला का नाम अनाया उर्फ जमीशा अवलानी है. महिला एक कमरे में बैठी है जहां और भी लोग मौजूद हैं. तभी कुछ पुलिसकर्मी वहां आते हैं. उनके कैमरे से रिकॉर्ड की गई ये पूरी घटना है. महिला पर आरोप है कि वो अमेरिकी रीटेल चेन टार्गेट के एक आउटलेट में करीब 7 घंटों से थी और सामान खरीद रही थी. उसने लाखों रुपये के सामान खरीद लिए और फिर वहां से भागने की कोशिश में थी. महिला ने बताया कि उसका परिवार भारत में है, वो यहां अकेली है और उसे यहां के तौर-तरीकों की समझ नहीं थी. उसकी बातें पुलिस को वाजिब नहीं मालूम हुईं. इस वजह से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ पुलिस स्टेशन लेती गई. यूट्यूब पर इस 18 मिनट के वीडियो में आपको काफी चौंकाने वाली बातें पता चलेंगी.
वीडियो हो रहा है वायरल
यू्ट्यूब पर जहां वीडियो को 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं वहीं ट्विटर पर वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. हजारों लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि महिला झूठ बोल रही है कि इसमें कोई कल्चर या लैंग्वेज बैरियर है, वो जानती थी कि वो क्या कर रही है. कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में भारतीयों को दोषी माना और देश को भी बुरी बातें कहीं.
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें
Author: Ashutosh Asthana Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-15 18:42:59