Last Updated:
Kiwi Cure Old Constipation: कीवी सर्वगुण संपन्न फल है. कीवी पेट के लिए औषधीय काम करती है. इसका अगर आप एक सप्ताह भी सेवन करें तो पुरानी से पुरानी कब्ज का सफाया हो सकता है.

कब्ज का रामबाण इलाज.
हाइलाइट्स
- कीवी खाने से पुरानी कब्ज में राहत मिलती है.
- रोजाना दो कीवी खाने से शौच की नियमितता बनी रहती है.
- कीवी में फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और एंजाइम होते हैं.
कैसे कब्ज को मिटाती है कीवी
द वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार रोजाना सिर्फ दो कीवी खाने से शौच की नियमितता बनी रहती है और कब्ज के लक्षणों में सुधार होता है. कीवी का फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और एंजाइम का अनोखा संयोजन इसे पाचन स्वास्थ्य के लिए कोमल और प्रभावी विकल्प बनाता है. कीवी में फाइबर, एक्टिनिडेन और पॉलीफेनॉल्स जैसे नेचुरल कंपाउड होता है. कीवी में घुलनशील और अघुलनशील दोनों तरह का फाइबर होता है, जो मल को नियमित करने और आंतों में गुड बैक्टीरिया को बढ़ा देता है. कीवी में मौजूद एक्टिनिडेन एक खास तरह का एंजाइम होता है जो प्रोटीन को तोड़ने और पाचन में सहायता करता है. वही कीवी में फ्लावोनॉइड्स और फिनोलिक एसिड जैसे पॉलीफेनॉल्स होते हैं, जिनमें सूजनरोधी गुण पाए जाते हैं. कीवी में प्रीबायोटिक फाइबर होता है, जो गुड बैक्टीरिया के विकास को बढ़ाता है और आंतों का स्वास्थ्य बेहतर बनाता है.
कीवी को आप कच्चा भी खा सकते हैं. कीवी को काटकर नाश्ते में खाएं या इसे फ्रूट सलाद, स्मूदी या ओटमील में मिलाएं.वहीं कीवी की रेपिसी भी बना सकते हैं. कीवी का स्वाद खट्टे फलों और हरी पत्तेदार सब्जियों के साथ अच्छा मेल खाता है. कीवी का जूस भी बना सकते हैं. कीवी के जूस से फाइबर और एक्टिनिडेन की रेगुलर डोज मिल सकती है. नियमित सेवन से कीवी पाचन तंत्र को मजबूत बनाकर शरीर को हल्का और सक्रिय महसूस कराता है.
Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the…और पढ़ें
Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the… और पढ़ें
Author: LAKSHMI NARAYAN Source Link :https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-long-does-it-take-for-kiwi-to-work-for-constipation-only-2-kiwi-cure-old-constipation-within-week-clean-intestine-dirt-boost-digestion-kabj-ka-ramban-ilaj-ws-l-9403259.html
Publish Date: 2025-07-15 16:18:34