Last Updated:
Benefits of Chickweed: आज हम आपको एक जादुई पौधे के बारे में बताने जा रहे है जो कई रोगों में अपना चमत्कार दिखाता है. इसके अनेकों फायदे आयुर्वेद में बताए गए है. यह पौधा देखने में बिल्कुल साधारण और छोटा होता है. लेकिन इसके औषधीय गुणों का लिस्ट काफी बड़ा है. तो आइये जानते हैं इसके फायदे के बारे में.
यह देखने में एक छोटा पौधा होता है, लेकिन इसके प्रयोग बहुत बड़े है. अक्सर इसे सुंदरता के लिए लगाया जाता हैं, क्योंकि यह पौधा बड़ा मनोहारी होता है. इसके छोटे-छोटे फूल लोगों को आकर्षित करते है. परंतु इसके फूल ही जड़ और पत्तियां भी अद्भुत होती है.
हकीकत में यह पौधा न केवल सजावटी के लिए है बल्कि, इसमें औषधीय गुण कूट-कूटकर भरे होते है. अनेक बीमारियों को पलभर में दूर करने में कामयाब इस पौधे को किसी संजीवनी से कम मत आंकिए, शरीर के लिए यह बहुउपयोगी है.
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया की सात साल अनुभवी (MD और पीएचडी इन मेडिसिन) चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह के अनुसार, “चिकवीड (Chickweed) को “बुट-बुट” या “बुट-बूटी” के नाम से भी जाना जाता है. यह कई पोषक तत्व और औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसमें विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन बी, कैल्शियम, पोटेशियम, लोहा, मैग्नीशियम, फ्लेवोनोइड्स, ट्राइटरपेनोइड सैपोनिन और फैटी एसिड पाया जाता है.
चिकवीड के प्रयोग से कई रोग ठीक हो जाते हैं. इसमें फाइबर होने से पाचन में सुधार होता हैं, जिससे कब्ज की समस्या दूर होती है. यह वजन घटाने में तो एकदम रामबाण साबित हो सकता है. चिकवीड जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में सहायता करता है. चिकवीड त्वचा की जलन, खुजली और एक्जिमा जैसी अनेक समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है.
चिकवीड में ऐसे अनेक लाभकारी तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद और गुणकारी साबित होते हैं. यह एक ऐसी जड़ी बूटी है, जो एक्सपेक्टोरेंट के रूप में काम करती है. यह बलगम की समस्या, खांसी और सर्दी जैसी समस्याओं में कारीगर है. यहीं नहीं चिकवीड घाव को भरना, दस्त को ठीक करना और गुर्दे की बीमारियों से भी निजात दिलाता हैं.
चिकवीड के सेवन करने की बात करें, तो यह विभिन्न बीमारियों में अलग अलग प्रकार से उपयोगी हैं. इसको काढ़ा यानी चाय के रूप में पिया जा सकता है, चिकवीड को पीसकर प्रभावित अंग पर गुनगुना ही लगाया जा सकता है. चिकवीड को पीसकर लेप लगाने से काफी राहत मिलता हैं. चिकवीड को सलाद या साग के रूप में सेवन किया जा सकता है.
इसकी पत्तियां ही नहीं बल्कि, जड़ और फूल भी औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं. इसके सेवन से उक्त सभी रोगों से मुक्ति पाया जा सकता है. यह एक बहुत करामाती जड़ी बूटी है, जिसका आयुर्वेद में वर्णन किया गया है. यह कहना भी गलता नहीं होगा कि इसमें कई बीमारियों का इलाज छिपा हुआ है.
हालांकि, चिकविड का सेवन गर्भवती महिलाओं के लिए वर्जित है. इसका अधिक मात्रा में सेवन करने से दस्त और उल्टी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. वैसे यह एक औषधीय पौधा है, इसलिए इसका उपयोग किसी भी स्थित में बगैर डॉक्टर से सलाह लिए करना उचित नहीं है.
Author: Manish Rai Source Link :https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-chickweed-plant-is-a-miraculous-medicine-makes-headache-and-stomachache-vanish-is-also-effective-in-reducing-obesity-local18-9402590.html
Publish Date: 2025-07-15 14:31:55