इंफाल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ये ऑपरेशन 7 जुलाई से 14 जुलाई तक कांगपोकपी, बिष्णुपुर सहित 5 जिलों में चलाया गया था।
मणिपुर में सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में 10 उग्रवादियों को पकड़ा है। ये ऑपरेशन 7 जुलाई से 14 जुलाई तक कांगपोकपी, बिष्णुपुर, तेंगनौपाल, इंफाल वेस्ट और इंफाल ईस्ट में चलाया गया।
इस दौरान सेना ने 35 हथियार, 11 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED), ग्रेनेड और गोला-बारूद भी बरामद किया। राज्य में हथियारों की बरामदगी का यह एक महीने में दूसरा बड़ा मामला है।
इससे पहले 15 जून को 328 हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए थे। इनमें सेल्फ लोडिंग राइफल्स (SLR) और इंसास जैसी राइफलें शामिल थीं।
मई-जून में 8 जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाया था सेना और असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस, CRPF, BSF और ITBP के साथ 26 मई से 5 जून के बीच सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान कांगपोकपी, थौबल, काकचिंग, तेंगनौपाल, बिष्णुपुर, जिरीबाम, इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम में जिलों में खुफिया इनपुट के आधार पर छापेमारी हुई।
इसमें 23 कैडरों को पकड़ा और 40 हथियार, नौ इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED), ग्रेनेड, गोला-बारूद बरामद हुआ। इंफाल पूर्व जिले के चाडोंग में सेना ने कुल 35 किलोग्राम विस्फोटक के साथ 05 IED बरामद किए।
13 फरवरी से राष्ट्रपति शासन, नई सरकार 15 जून तक बनने की संभावना मणिपुर में 13 फरवरी से राष्ट्रपति शासन है, लेकिन मौजूदा विधानसभा भंग नहीं हुई है। सिर्फ निलंबित है। हालांकि, 30 अप्रैल को 21 विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजकर राज्य में तत्काल लोकप्रिय सरकार बनाने की मांग की थी। पत्र पर भाजपा के 14 विधायकों ने साइन किए हैं।
इसके बाद इंफाल राजभवन में 28 मई को NDA के 10 विधायकों ने राज्यपाल अजय भल्ला से मुलाकात की थी। इनमें से एक विधायक ने भास्कर को बताया था, ‘नई सरकार के ढांचे पर चर्चा हुई है। उम्मीद है कि 15 जून तक एक सरकार बन जाएगी।’
————————————————-
मणिपुर हिंसा से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
मणिपुर में हिंसा भड़काने में पाकिस्तान का कनेक्शन आया सामने, ISI के निशाने पर कुकी-मैतेई समुदाय
मणिपुर में हिंसा भड़काने के पीछे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI इसकी साजिश रच रही है। इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा 15-20 फेसबुक अकाउंट बनाए गए हैं। इसके माध्यम से कुकी और मैतेई समुदाय को भड़काने वाले कंटेंट-वीडियो डाले जा रहे हैं। ऐसे तमाम अकाउंट्स की डिटेल दैनिक भास्कर के पास है। पूरी खबर पढ़ें…
Author: Source :www.bhaskar.com
Publish Date: 2025-07-15 13:57:42