Post Views: 16
Disadvantages Of Tight Jeans: फैशन के दौर में अगर किसी चीज की गारंटी नहीं है तो वो है आपकी सेहत. फैशन आज यह इतना जरूरी हो गया है कि इसके बिना बाहर निकलना मानो अधूरा सा हो. हालांकि, यहां फैशन से हमारा मतलब मेकअप से नहीं, बल्कि आउटफिट से है. लोग इतने टाइट कपड़े पहनने लगे हैं कि शरीर का ब्लड फ्लो भी ठीक से नहीं हो पाता है. खासतौर से टाइट जींस पहनने का शौक. टाइट जींस पहनना आजकल अपने आप में एक अलग तरह का फैशन सिंबल बन चुका है. इसको लड़कों की तुलना में लड़कियां अधिक फॉलो करती हैं. चाहें उन्हें ऑफिस जाना हो, कॉलेज जाना हो या फिर कहीं बाहर घूमने. लेकिन अगर जींस का सही चुनाव न किया जाए तो इसका असर आपकी हेल्थ पर पड़ सकता है.
टाइट जींस के नुकसान महिला और पुरुष दोनों की सेहत पर देखे गए हैं. जहां इसके प्रभाव से
बॉडी पेन बढ़ रहा है, वहीं महिलाओं की वेजाइनल हेल्थ पर भी पड़ रहा है. हालांकि, हम आपको डरा नहीं रहे, बल्कि टाइट जींस से होने वाले कुछ नुकसान की जानकारी देने जा रहे हैं. अब सवाल है कि आखिर टाइट जींस पहनने के नुकसान क्या हैं? टाइट जींस किन परेशानियों का बनता है कारण? महिलाओं के लिए टाइट जींस के नुकसान? इस बारे में जानने के लिए
News18 ने एलएनजेपी हॉस्पिटल दिल्ली की
पेन कंसल्टेंट डॉ. भुवना आहूजा और नोएडा की
गायनेकोलॉजिस्ट मीरा पाठक से बात की-
टाइट जींस से महिला और पुरुष दोनों को होने वाले नुकसान
संक्रमण का जोखिम: टाइट जींस पहनने से न सिर्फ आपकी नसों पर दबाव पड़ता है, बल्कि आपकी त्वचा पर भी संक्रमण का खतरा रहता है. कई लोगों को इसकी वजह से स्किन पर सूजन, चकत्ते जैसी परेशानियां हो सकती हैं. लंबे समय तक टाइट जींस पहनने से जांघों में ब्लड सर्कुलेशन भी बिगड़ सकता है. जांघ के एरिया के आसपास रैशेज का खतरा भी रहता है.
पेट दर्द: टाइट जींस के नुकसान महिल और पुरुष दोनों को होते हैं. बता दें कि, इस तरह की जींस पहनने से पेट के निचले हिस्से पर अधिक दबाव पड़ता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो सकता है. इसके चलते पेट पर ही नहीं, बल्कि कूल्हे के जोड़ों पर भी असर पड़ता है. इसके लिए जरूरी है कि बहुत टाइट जीन्स पहनने से बचें.
कमर दर्द: टाइट जींस किसी के लिए भी नुकसानदायक हो सकती है. इस तरह का जींस पहनने से कई तरह की परेशानियों में पड़ सकते हैं. इन परेशानियों का एक कारण कमर दर्द भी है. बता दें कि, टाइट जींस पहनने की वजह से हिप ज्वाइंट, रीड की हड्डी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने का खतरा रहता है. इससे आपको उठने-बैठने में परेशानी हो सकती है.
मांसपेशियों में कमजोरी: टाइट जींस लगातार पहने रहने से पेट के निचले हिस्से और कमर की मांसपेशियां धीरे-धीरे कमजोरी के दल-दल में धसने लगती हैं. बता दें कि, जब आप टाइट जींस पहनते हैं, तो इसकी चिपकन इतनी तेज होती है कि यह हड्डियों और जोड़ों के मूवमेंट में भी दिक्कत पैदा कर देती है. इससे पीठ और कमर के अलावा पैरों में भी दर्द होने लगता है.
महिलाओं में टाइट जींस पहनने के नुकसान
वजाइना का pH बैलेंस अनियंत्रित:गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. मीरा पाठक के मुताबिक, टाइट जींस के कारण एयर फ्लो रुक जाता है और नमी फंस जाती है, जिससे बैक्टीरिया और फंगस बढ़ जाते हैं. वजाइनल खुद को स्वस्थ रखने के लिए एक आदर्श पीएच संतुलन बनाए रखती है. टाइट कपड़े पहनने से पीएच लेवल गड़बड़ा जाता है. इससे हानिकारक बैक्टीरिया और फंगस पनपने लगते हैं. इसलिए वेजाइनल हेल्थ को नुकसान न पहुंचे इसके लिए कॉटन या फिर अन्य कोई ब्रीथेबल कपड़ों का चयन करना चाहिए.
गर्भाशय का संक्रमण: टाइट जींस पहनना कई महिलाओं में कम उम्र में ही गर्भाशय संक्रमण का कारण बन सकता है. बता दें कि, इसकी एक बड़ी खामी यह है कि शुरुआती दौर में महिलाओं को इस संक्रमण के बारे में पता नहीं चल पाता है. यदि गर्भाशय के संक्रमण का इलाज समय पर नहीं हो पाया तो इससे बाद में महिलाओं को मां बनने में दिक्कत आ सकती है. इसके लिए बेहतर है थोड़ी ढीली जींस पहनें.
Author: Lalit Kumar Source Link :https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-tight-jeans-increasing-body-pain-and-vagina-infection-risk-also-know-impact-health-as-per-expert-ws-kl-9401298.html
Publish Date: 2025-07-15 09:23:40