समोसा जलेबी को लेकर जारा हुआ दिशा-निर्देश
-वे स्वास्थ्य विभाग के इस पहल और नोटिफिकेशन को सपोर्ट करते हैं. इस कदम से लोगों में खानपान को लेकर जागरूकता बढ़ेगी. लोग अपनी सेहत के प्रति ज्यादा सजग बनेंगे. इस नोटिफिकेशन के अनुसार, कैंटीन में लोगों को ये जानकारी मिल पाएगी कि समोसा किस तेल में तला गया गया है.
-हर किसी को बाहर का तला हुआ भोजन नहीं करना चाहि. समोसा, जलेबी से जितनी दूरी बनाएंगे, वह आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा. हां, एक हेल्दी इंसान अपनी फिटनेस के हिसाब से एक जलेबी और समोसा खा सकता है, लेकिन ज्यादा जलेबी खाने से शरीर में शुगर की मात्रा बढ़ सकती है. ये कई तरह की समस्याओं को जन्म दे सकता है, इसलिए समोसा और जलेबी को छोड़कर फल, सब्जियों का सेवन अधिक करना चाहिए.
Author: Anshumala Source Link :https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-samosa-and-jalebi-is-unhealthy-excess-sugar-oil-maida-and-fat-can-cause-many-diseases-follow-advice-of-cardiologist-dr-amar-amle-9400349.html
Publish Date: 2025-07-14 23:48:59