Governor Appointment Update; Haryana Goa Ladakh | Ashim Ghosh Pusapati Ashok | लद्दाख, हरियाणा, गोवा में नए राज्यपालों की नियुक्ति: कविंदर गुप्ता को केंद्र शासित प्रदेश की कमान; जम्मू कश्मीर के डिप्टी CM रह चुके

  • Hindi News
  • National
  • Governor Appointment Update; Haryana Goa Ladakh | Ashim Ghosh Pusapati Ashok

नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
महबूबा मुफ्ती के सीएम रहते हुए, कवींद्र गुप्ता जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम बनाए गए थे। - Dainik Bhaskar

महबूबा मुफ्ती के सीएम रहते हुए, कवींद्र गुप्ता जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम बनाए गए थे।

भारत के राष्ट्रपति ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के LG पोस्ट से रिटायर्ड ब्रिगेडियर डॉ. बीडी मिश्रा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उनकी जगह कविंदर गुप्ता को नया उपराज्यपाल नियुक्त किया है। कविंदर गुप्ता, जम्मू-कश्मीर के एक सीनियर भाजपा नेता हैं और महबूबा मुफ्ती के मुख्यमंत्री रहते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं।

इसके अलावा प्रोफेसर अशीम कुमार घोष को हरियाणा का और पुसपति अशोक गजपति राजू को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति भवन की घोषणा के मुताबिक ये नियुक्तियां इन सभी के कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी होंगी।

कौन हैं लद्दाख के LG पद से इस्तीफा देने वाले बीडी मिश्रा

बीडी मिश्रा भारतीय सेना के पूर्व ब्रिगेडियर हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के काउंटर हाईजैक फोर्स के पूर्व कमांडर हैं, जिसे ब्लैक कैट कमांडो के नाम से भी जाना जाता है। 33 साल से ज्यादा के शानदार करियर के बाद, मिश्रा 31 जुलाई 1995 को सेना से सेवानिवृत्त हुए और 3 अक्टूबर 2017 को अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल का पदभार संभाला।

तस्वीर 2019 की है, जब अरुणाचल गवर्नर रहते हुए बीडी मिश्रा पीएम मोदी से मिलने गए थे।

तस्वीर 2019 की है, जब अरुणाचल गवर्नर रहते हुए बीडी मिश्रा पीएम मोदी से मिलने गए थे।

भारत के राष्ट्रपति ने 12 फरवरी 2023 को राधा कृष्णन माथुर का इस्तीफा मंजूर करने के बाद 85 साल मिश्रा को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया था। मिश्रा पहले अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल थे और माथुर के बाद लद्दाख के दूसरे उपराज्यपाल हैं, जिन्होंने 31 अक्टूबर 2019 से 11 फरवरी 2023 तक तीन साल तक सेवा की।

बीडी मिश्रा भारतीय सेना के पूर्व ब्रिगेडियर हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के काउंटर हाईजैक फोर्स के पूर्व कमांडर हैं, जिसे ब्लैक कैट कमांडो के नाम से भी जाना जाता है।

33 साल से ज्यादा के करियर के बाद 31 जुलाई 1995 को सेना से रिटायर हुए और 3 अक्टूबर 2017 को अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल का पदभार संभाला।

अशीम घोष हरियाणा के 19वें गवर्नर

प्रोफेसर अशीम कुमार घोष को हरियाणा का 19वां राज्यपाल बनाया गया है। इससे पहले बंडारू दत्तात्रेय राज्यपाल थे। वह 7 जुलाई 2021 से यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अशीम घोष पश्चिम बंगाल के हावड़ा के रहने वाले हैं। 1999 से लेकर 2002 तक पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं।

2 जून 2013 को हावड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे।

2 जून 2013 को हावड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे।

अशीम कोलकाता के मनिन्द्र चंद कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी की कैबिनेट में मंत्री रहे तपन सिखदर अशीम को राजनीति में लाए थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ही उनकी निपुणता को देखते हुए पार्टी की कमान सौंपी थी।

अशीम ने पश्चिम बंगाल में संघ और बीजेपी की जड़े जमाने में अहम भूमिका निभाई। अभी पश्चिम बंगाल में पार्टी के मार्गदर्शक मंडल में रहकर पार्टी नीतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर….

गजपति राजू लेंगे श्रीधरन पिल्ला की जगह

वरिष्ठ राजनेता और पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू को पीएस श्रीधरन पिल्ला की जगह गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

Author: Source :www.bhaskar.com

Publish Date: 2025-07-14 16:02:14

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?