12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने पब्लिकली अपने रिश्ते को अब तक नहीं स्वीकारा है। लेकिन पार्टी, मंदिर और वेकेशन पर अक्सर दोनों साथ नजर आते हैं। हाल ही में जान्हवी और शिखर की एक क्यूट फोटो फैंस के बीच वायरल है। वायरल फोटो में एक्ट्रेस रूमर्ड बॉयफ्रेंड की अनदेखी फोटोज और नाम वाली कस्टमाइज्ड टी-शर्ट पहने दिखीं। उनकी इस फोटो को उन दोनों के दोस्त ओरी ने एक थ्रोबैक रील में शेयर किया है।
दरअसल, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की पहली मैरिज एनिवर्सरी पर कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट शेयर किया था। ओरी ने भी राधिका-अनंत को विश करते हुए शादी की अनदेखी फोटोज का थ्रोबैक वीडियो शेयर किया। ओरी के शेयर किए गए वीडियो में जाह्नवी शिखर पहाड़िया के नाम और फोटो वाली टी-शर्ट में नजर आ रही हैं। शिखर भी उनके साथ नजर आ रहे हैं।
बता दें कि पिछले कुछ सालों में, जान्हवी अलग-अलग मौके पर शिखर के लिए प्यार जाहिर कर चुकी हैं। उन्होंने कॉफी विद करण शो में शिखर को ‘शिकू’ कहकर बुलाया था। फिर वो फिल्म ‘मैदान’ के प्रीमियर पर शिखर के नाम का लॉकेट पहने भी नजर आईं।
हाल ही में जान्हवी और शिखर पहाड़िया को विंबलडन 2025 में देखा गया। दोनों लंदन में कार्लोस अल्काराज और टेलर फिट्ज के बीच हुए सेमीफाइल मैच को देखने पहुंचे थे। इसके अलावा कुछ ही दिन पहले जाहन्वी शिखर और बहन खुशी के साथ लंदन में छुट्टियां मनाते नजर आई थीं। जाहन्वी ने अपने सोशल मीडिया पर इस ट्रिप की फोटोज भी शेयर की थी।
Author: Source Link :www.bhaskar.com
Publish Date: 2025-07-14 15:01:22