Last Updated:
कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए रुजुता दिवेकर ने चार हेल्थ टिप्स दीं: सुबह फल खाएं, रोज 3-5 चम्मच घी लें, रात को दाल-चावल खाएं, और प्लास्टिक छोड़कर स्टील का इस्तेमाल करें.

सेलेब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने शेयर किया हेल्दी फूड.
हाइलाइट्स
- सुबह खाली पेट फल खाएं, जैसे केला, पपीता या अमरूद.
- रोजाना 3-5 चम्मच घी का सेवन करें, यह त्वचा और पाचन के लिए अच्छा है.
- रात को दाल-चावल खाएं, यह मसल रिकवरी और अच्छी नींद के लिए जरूरी है.
सबेरे-सबेरे फल खाएं – कॉफी से पहले
रुजुता दिवेकर के अनुसार दिन की शुरुआत किसी फल से होनी चाहिए, जैसे केला, पपीता या अमरूद. जब आप सुबह खाली पेट कोई फल खाते हैं, तो यह शरीर को प्राकृतिक ऊर्जा देता है और पेट की समस्याएं नहीं होतीं. इसके बाद अगर आप चाय या कॉफी पीते हैं, तो उसका असर भी खराब नहीं होता. खास बात यह है कि ये फल न सिर्फ पेट के लिए फायदेमंद हैं, बल्कि स्किन के लिए भी अच्छे माने जाते हैं.
View this post on Instagram
Author: Vividha Singh Source Link :https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-kareena-kapoor-dietician-rujuta-diwekar-share-4-healthy-tips-for-college-students-to-stay-fit-know-food-options-ws-kl-9396029.html
Publish Date: 2025-07-13 19:52:34