R. Madhavan’s statement on Marathi controversy, said i never face problem in language | मराठी विवाद पर आर.माधवन का बयान: कहा- मुझे भाषा की वजह से कभी कोई तकलीफ नहीं हुई, मैंने मराठी सीखी, मैं तमिल-हिंदी बोलता हूं

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर आर.माधवन ने हाल ही में महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद पर बयान दिया है। आर. माधवन एक ऐसे एक्टर हैं, जिनका जन्म बिहार में हुआ, पढ़ाई महाराष्ट्र से और करियर बना साउथ में। इसके साथ ही उन्होंने हिंदी सिनेमा में भी बेहतरीन काम किया। जब एक्टर से मराठी विवाद पर सवाल किया गया तो एक्टर ने साफ कहा कि उन्होंने हर भाषा सीखी है, ऐसे में उन्हें कभी किसी तरह की समस्या नहीं हुई।

हाल ही में आईएएनएस के इंटरव्यू में आर. माधवन से पूछा गया कि क्या कभी उन्हें भाषा के चलते कभी कोई दिक्कत का सामना करना पड़ा। इसके जवाब में एक्टर ने कहा, मुझे कभी लैंग्वेज की वजह से कोई प्रॉब्लम नहीं हुई। मैं तमिल बोलता हूं, मैं हिंदी बोलता हूं। मैंने कोल्हापुर में भी पढ़ाई की है। मैंने मराठी भी सीखी है। मुझे कभी इसकी वजह से प्रॉब्लम नहीं हुई। जानने की वजह से या न जानने की वजह से कभी कोई तकलीफ नहीं हुई।

आर.माधवन की फिल्म आप जैसा कोई 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।

आर.माधवन की फिल्म आप जैसा कोई 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।

पवन कल्याण बोले- अगर तेलुगु मां है तो हिंदी हमारी मौसी

आर. माधवन से पहले पवन कल्याण ने साउथ में चल रहे तेलुगु और हिंदी के विवाद में बयान दिया। उन्होंने हैदराबाद में राजभाषा विभाग के “दक्षिण संवाद” स्वर्ण जयंती समारोह में कहा, ‘अगर तेलुगु भाषा हमारी मां के समान है, तो हिंदी मौसी जैसी है। हिंदी सीखने से क्षेत्रीय पहचान को खतरा नहीं है। यह भारत को एक करती है। इसे नए अवसरों के रूप में देखना चाहिए।’

मराठी विवाद पर भोजपुरी स्टार ने दिया था ओपन चैलेंज

हाल ही में फिल्म प्रमोशन के दौरान भोजपुरी स्टार निरहुआ ने मराठी के नाम पर हो रही हिंसा की आलोचना की और साथ ही हिंसा करने वालों को ओपन चैलेंज दिया। उन्होंने कहा, ‘ये देश इसी बात के लिए जाना जाता है कि यहां अलग-अलग भाषा है। अलग-अलग कल्चर है। उसके बाद भी अनेकता में एकता है। यही हमारे देश का कल्चर है। यही खूबी है। मुझे लगता है कि जो भी लोग इस तरह की गंदी राजनीति करते हैं उन्हें संभल जाना चाहिए। ये तोड़ने की राजनीति है। आप राजनीति करिए, लेकिन तोड़ने की नहीं जोड़ने की।’

‘किसी में दम है तो हमको महाराष्ट्र से निकाल कर दिखाएं। मैं नहीं बोलता हूं मराठी। मुझे निकाल के दिखाओ। किसी भी नेता को खुला चैलेंज देता हूं कि तुम्हारे अंदर दम है तो मैं खुला चैलेंज देता हूं कि मैं मराठी नहीं बोलता हूं मुझे निकालकर दिखाओ। मैं यहीं रहता हूं।’

बताते चलें कि महाराष्ट्र में मराठी न बोलने पर लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। कई दुकानों के हिंदी और दूसरी भाषाओं वाली होर्डिंग्स से तोड़फोड़ की गई और कई लोगों से मराठी न बोलने पर मारपीट की जा रही है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के लोगों के कई वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें वो आम जनता को धमकाते हुए नजर आए हैं।

Author: Source Link :www.bhaskar.com

Publish Date: 2025-07-13 17:18:13

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?