18 लाख में बिकी ये पासपोर्ट साइज फोटो! आखिर क्या है खासियत, जो 2 इंच की तस्वीर के लिए दिखा ऐसा पागलपन?

Last Updated:

अमेरिका की एक फेमस एक्ट्रेस की शादी और हनीमून से जुड़ी एक ऐतिहासिक फोटो इस हफ्ते अमेरिका में एक नीलामी में 21,655 डॉलर (लगभग 18 लाख रुपये) में बिकी. यह फोटो न केवल एक नायाब धरोहर है, बल्कि उस दौर की एक रोमांचक …और पढ़ें

18 लाख में बिकी ये पासपोर्ट साइज फोटो! आखिर क्या है खासियत?

पासपोर्ट साइज फोटो 18 लाख रुपये में हुई नीलाम. (फोटो: RR Auction / SWNS)

दुनिया में फैंस की कमी नहीं है. कोई क्रिकेटर्स का फैन है, कोई हीरो-हिरोइनों का फैन है तो कोई किसी और सेलिब्रिटी का. जाहिर है कि जब लोगों को उनके फेवरेट सेलेब्स से जुड़ी कोई चीज मिले, तो वो उसे हर स्थिति में खरीदना चाहेंगे, उनके अंदर एक अलग सा पागलपन देखने को मिलता है. ऐसा ही पागलपन तब देखने को मिला जब एक 2 इंच की फोटो नीलाम होने लगी. ये पासपोर्ट साइज फोटो 18 लाख रुपये में बिकी. पर सवाल ये उठता है कि आखिर इसमें ऐसी क्या खास बात है?

हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मेरिलिन मुनरो और मशहूर बेसबॉल खिलाड़ी जो डिमैगियो की शादी और हनीमून से जुड़ी एक ऐतिहासिक फोटो इस हफ्ते अमेरिका में एक नीलामी में 21,655 डॉलर (लगभग 18 लाख रुपये) में बिकी. यह फोटो न केवल एक नायाब धरोहर है, बल्कि उस दौर की एक रोमांचक कहानी भी अपने साथ लेकर आई है. यह छोटी-सी पासपोर्ट फोटो मात्र 2.25 x 2.75 इंच का है, जिस पर लाल स्याही में लिखा है- मिस्टर बोल्ड्स को, धन्यवाद और मेरी हार्दिक शुभकामनाएं, मेरिलिन मुनरो डिमैगियो). इसे बॉस्टन स्थित RR Auction ने नीलाम किया.

ये तस्वीर फेमस अमेरिकी एक्ट्रेस और उनके पति की है. (फोटो: RR Auction / SWNS)
18 लाख में बिकी ये खास फोटो
यह वाकया 29 जनवरी, 1954 का है, जब मेरिलिन मुनरो और जो डिमैगियो ने अपनी शादी के दो हफ्ते बाद सैन फ्रांसिस्को के एक संघीय कार्यालय में जापान में अपने हनीमून और व्यावसायिक दौरे के लिए पासपोर्ट बनवाने का निर्णय लिया. उस वक्त 27 वर्षीय मुनरो (जिनका असली नाम नॉर्मा जीन मोर्टेन्सन था) के पास पासपोर्ट फोटो नहीं थी. ऐसे में 40 वर्षीय जो डिमैगियो पास के एक आर्केड में चले गए और मुनरो की पहले से मौजूद एक तस्वीर से कई प्रतियां बनवाकर लौटे. उनमें से एक पर मुनरो ने हस्ताक्षर करके वह फोटो पासपोर्ट ऑफिसर हैरी ई. बोल्ड्स को दे दी. हालांकि, यह फोटो मुनरो के पासपोर्ट में शामिल नहीं हुई, लेकिन यह उसी दिन बनाई गई कॉपियों में से एक थी जिसे बाद में बोल्ड्स ने संजोकर रखा. अब दशकों बाद यह फोटो नीलामी में सामने आई है.

दूसरे पति के साथ है मेरिलिन मुनरो की फोटो
पासपोर्ट आवेदन में मुनरो ने अपना नाम “Norma Jeane DiMaggio” लिखा था और आपातकालीन संपर्क के रूप में अपने पति जो डिमैगियो का नाम और पता “2150 Beach Street, San Francisco” दर्ज किया था. मुनरो और डिमैगियो की यह जापान यात्रा केवल हनीमून नहीं थी, बल्कि एक व्यावसायिक मिशन भी था. जहां मुनरो फरवरी में कोरिया गईं और वहां अमेरिकी सैनिकों के लिए परफॉर्मेंस दी, वहीं डिमैगियो ने जापान की बेसबॉल टीमों को स्प्रिंग ट्रेनिंग में सलाह दी. यूं तो यह शादी केवल 9 महीने ही चल पाई, लेकिन उस दौर की ये याद आज भी ऐतिहासिक दस्तावेज़ और तस्वीर के जरिए ज़िंदा है. जो डिमैगियो, मुनरो के तीन पतियों में से दूसरे थे. उनके पहले पति थे लॉस एंजेलिस पुलिस अफसर जेम्स डोहर्टी, और आखिरी पति थे प्रसिद्ध नाटककार आर्थर मिलर, जिनसे मुनरो ने अपनी मृत्यु से कुछ समय पहले तलाक लिया था.

Ashutosh Asthana

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें

homeajab-gajab

18 लाख में बिकी ये पासपोर्ट साइज फोटो! आखिर क्या है खासियत?

Author: Ashutosh Asthana Source :hindi.news18.com

Publish Date: 2025-07-13 07:31:04

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?