Last Updated:
वीडियो में महिलाएं एक खास कार्यक्रम में कुछ गीत या छंद सुनाते समय अपने पति का नाम ले रही हैं. यह खास उत्सव लड़के की शादी के घर में महिलाएं तब मनाती हैं जब बरात निकल चुकी होती है.

महिलाओं के कार्यक्रम में उन्होंने एक दूसरे को ऐसी लाइनें सुनाईं जिसमें उनके पति का नाम आया था. (तस्वीर: Instagram video grab)
खास मौके पर महिलाएं
वीडियो में हमें केवल महिलाएं ही दिख रही हैं जो काफी सजी धजी हैं. ऐसा लग रहा है कि वे किसी खास तरह के महिलाओं के तीज त्यौहार के मौके पर जमा हुई हैं. लेकिन ऐसा नहीं है, ये सब महिलाएं शादी के एक कार्यक्रम में भाग ले रही हैं. इसमें वे दो लाइनों की कविता, गीत या शायरी कहती हुई सुनाई देती हैं जिसमें वे अपने पति का जिक्र करती दिख रही हैं.
पति का लिया नाम
वीडियो में एक महिला दो लाइन सुनाती है. “एक दूनी दो दो दूनी चार, मुझे है शशांक जी से बहुत ज्यादा प्यार” इसके बाद महिला खुश हो कर शोर मचाने लगती हैं. इसके बाद यह सिलसिला चल निकलता है और अन्य महिलाएं भी कुछ ऐसे ही अंदाज में अपने अपने पति का नाम लेती हैं.
View this post on Instagram
Author: Vikas Sharma Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-12 20:59:07