Last Updated:
जहां आज की दुनिया में सुंदरता और ग्लैमर को अक्सर आत्मनिर्भरता से जोड़ा नहीं जाता, वहीं अमेरिका की 23 वर्षीय मॉडल एमिली रिनाउडो इन धारणाओं को तोड़ते हुए अपनी अनोखी जीवनशैली से सबको चौंका रही हैं. एमिली न केवल एक…और पढ़ें

मॉडल का कहना है कि वो अपनी तरह दूसरी औरतों को भी आत्मनिर्भर और ताकतवर बनाना चाहती है. (फोटो: Instagram/emjayrinaudo)
जहां आज की दुनिया में सुंदरता और ग्लैमर को अक्सर आत्मनिर्भरता से जोड़ा नहीं जाता, वहीं अमेरिका की 23 वर्षीय मॉडल एमिली रिनाउडो इन धारणाओं को तोड़ते हुए अपनी अनोखी जीवनशैली से सबको चौंका रही हैं. एमिली न केवल एक सफल मॉडल हैं, बल्कि वे एक कट्टर सर्वाइवलिस्ट (जीवित रहने की विशेषज्ञ) भी हैं जो खुद शिकार करती हैं, बंदूकें चलाती हैं, मगरमच्छों से दो-दो हाथ करती हैं और भोजन के लिए खुद मछली पकड़ती हैं. एमिली का मानना है कि आजकल की अधिकांश महिलाएं ‘बेकार’ हैं और उन्हें आत्मनिर्भरता सीखने की सख्त ज़रूरत है. वे कहती हैं, “मैं थक गई हूं ऐसी महिलाओं की कहानियां सुनकर जो खुद का ख्याल नहीं रख सकतीं. सुंदर दिखने की इच्छा गलत नहीं है, लेकिन सिर्फ सुंदरता के पीछे भागकर खुद को कमजोर साबित करना बेवकूफी है.”
एमिली, जिनके सोशल मीडिया पर 7 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, दक्षिण फ्लोरिडा के ग्रामीण इलाके में पली-बढ़ीं और उन्होंने 12 साल की उम्र में पहली बार शिकार किया था. वे कहती हैं, “बचपन से ही मैंने अपने पिता और भाई के साथ शिकार और मछली पकड़ना सीखा. जब कुत्ते भौंकते थे, तो पता चल जाता था कि शिकार पास है, वो रोमांच आज भी याद है.” आज, एमिली के पास खुद की 28 बंदूकें हैं और वे नियमित रूप से रेंज में शूटिंग अभ्यास करती हैं. वह मानती हैं कि यह कौशल न केवल उन्हें आत्मरक्षा देता है, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से भी शक्तिशाली बनाता है. एमिली के अनुसार, “अगर आज इंटरनेट बंद हो जाए और किराना स्टोर भी बंद हो जाएं तो आप क्या करेंगे? मैं किसी और पर, खासकर किसी पुरुष पर, निर्भर नहीं रहना चाहती.”
मॉडल मित्रों के साथ खेलती हैं अजीबोगरीब खेल
अपनी जीवनशैली को वह मज़ेदार भी बनाती हैं. एमिली ने बताया कि वे अक्सर अपनी मॉडल मित्रों को नाव में लेकर मछली पकड़ने ले जाती हैं, जहां वे एक ‘फिश रूलेट’ गेम खेलती हैं. जो काफी हद तक आपत्तिजनक होता है, जिसमें मछली पकड़ने पर कपड़े उतारने की शर्त होती है. इस ‘मस्ती’ के पीछे एमिली का असली उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. वे कहती हैं, “मुझे अपनी दोस्तों से प्यार है, लेकिन काश वे इसे गंभीरता से लें.” एमिली यह भी कहती हैं कि आज के समय में अधिकांश पुरुष भी आत्मनिर्भर नहीं हैं. “कई लोग केवल ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप से ऑर्डर करना जानते हैं. उन्हें मछली पकड़ना, शिकार करना या आश्रय बनाना तक नहीं आता.”
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें
Author: Ashutosh Asthana Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-12 17:24:28