Last Updated:
Milk Health Benefits: रात को दूध पीना आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से बेहद फायदेमंद माना गया है. रात को दूध पीने से नींद गहरी आती है और इम्यून सिस्टम को मजबूती मिलती है. यह पेट की सेहत को भी बेहतर बनाता है.

आयुर्वेद के अनुसार रात में सोने से आधा घंटे पहले दूध पीना चाहिए.
हाइलाइट्स
- आयुर्वेद के अनुसार रात को दूध पीना सबसे ज्यादा लाभकारी होता है.
- दूध में ट्रिप्टोफैन नामक तत्व होता है, जो तनाव कम करने में मददगार है.
- रात को सोने से करीब 30 मिनट पहले दूध पीने से नींद बेहतर आती है.
आयुर्वेद के अनुसार दूध पीने का सबसे अच्छा समय रात को सोने से लगभग 30 मिनट पहले माना गया है. इस समय शरीर विश्राम की अवस्था में जाने लगता है और दूध की पौष्टिकता शरीर को ज्यादा फायदे देती है. दूध में ट्रिप्टोफैन नामक अमीनो एसिड होता है, जो नींद को प्रेरित करता है और तनाव कम करता है. इसीलिए आयुर्वेद में रात को दूध पीने की सलाह दी गई है. रात को दूध पीने से कोई नुकसान नहीं है, बल्कि यह लोगों को अच्छी नींद में मदद करता है.
दूध सेहत के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन कुछ लोगों को इसका सेवन सावधानी से करना चाहिए. अगर किसी व्यक्ति को लैक्टोज इन्टॉलरेंस की समस्या है, तो उसे रात को दूध नहीं पीना चाहिए. वहीं जिनका पाचन कमजोर है या जिन्हें बार-बार खांसी-जुकाम होता है, उन्हें ठंडा दूध नहीं पीना चाहिए. आयुर्वेद में ऐसे लोगों को हर्बल मसाले मिलाकर दूध पीने की सलाह दी जाती है. अगर किसी को दूध पचाने में दिक्कत होती है या अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हैं, तो आयुर्वेदिक डॉक्टर से सलाह लेकर ही सेवन करें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
Author: अमित उपाध्याय Source Link :https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-should-you-drink-milk-at-night-ayurveda-reveals-the-best-time-kis-waqt-doodh-peena-chahiye-9391751.html
Publish Date: 2025-07-12 14:33:05