Last Updated:
Yogasanas Health benefits: वर्षों से योग को स्वस्थ रहने का आसान तरीका बताया जा रहा है. कई तरह के योगासान हैं जैसे ताड़ासन, बालासन, सेतु बंध सर्वांगासन, इन्हें करने से आप कई रोगों से बुढ़ापे तक बचे रह सकते हैं. …और पढ़ें

बालासन, जिसे ‘चाइल्ड पोज’ भी कहा जाता है, कई रोगों से बचाए.
लंबी उम्र तक निरोगी बने रहने के लिए योगासन
बालासन- इसे ‘चाइल्ड पोज’ भी कहते हैं. ये तनाव कम करता है. शरीर की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाने में मदद करता है. भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अनुसार, बालासन का नियमित अभ्यास करने से दिमाग शांत रहता है. तनाव भी कम होता है. यही नहीं, बालासन पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद है. इससे अपच, वात और कब्ज जैसी समस्याओं में राहत मिलती है.
पश्चिमोत्तानासन- भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अनुसार, वरिष्ठ नागरिकों के लिए फायदेमंद है. इसके अभ्यास से शरीर में लचीलापन आता है. साथ ही हैमस्ट्रिंग, काल्व्स और रीढ़ की हड्डी को लचीला और मजबूत बनाता है, जिससे पीठ दर्द में भी राहत मिलती है. यह आसन साइटिका की संभावना को कम करता है.
ताड़ासन- इसके नियमित अभ्यास से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को लाभ होता है. हाई ब्लड प्रेशर में ‘ताड़ासन’ रक्त संचार को बेहतर बनाता है. तनाव कम करता है. यह शरीर की मुद्रा को सुधारता है, जिससे ब्लड प्रेशर सामान्य बना रहता है.
अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ…और पढ़ें
अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ… और पढ़ें
Author: Anshumala Source Link :https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-practice-these-5-yogasanas-everyday-and-stay-healthy-say-goodbye-to-diseases-as-you-grow-older-in-hindi-9391428.html
Publish Date: 2025-07-12 13:21:06