Last Updated:
विदेश जाकर एक बेहतर जीवन की तलाश करना न जाने कितने भारतीयों का सपना रहा है लेकिन क्या वाकई विदेश की ज़िंदगी उतनी ही सहज और संतोषजनक होती है जितनी कल्पना की जाती है? इस सवाल से जूझ रहा है एक भारतीय जोड़ा जो पिछल…और पढ़ें

कपल ने पूछा कि भारत में कितनी सेविंग होने के बाद रिटायर हुआ जा सकता है. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
विदेश जाकर एक बेहतर जीवन की तलाश करना न जाने कितने भारतीयों का सपना रहा है लेकिन क्या वाकई विदेश की ज़िंदगी उतनी ही सहज और संतोषजनक होती है जितनी कल्पना की जाती है? इस सवाल से जूझ रहा है एक भारतीय जोड़ा जो पिछले 15 सालों से अमेरिका में रह रहा है. अब वे भारत लौटने पर विचार कर रहे हैं और इस विषय पर Reddit पर लोगों से सलाह मांग रहे हैं.
Author: Ashutosh Asthana Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-12 12:31:47