लिवर को डैमेज कर सकती हैं ये 4 आदतें (Bad Habits That Damage Liver)
1. रोज शराब पीना – गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी के मुताबिक बहुत से लोग यह मानते हैं कि दिन में एक पैग शराब पीना लिवर के लिए नुकसानदायक नहीं है. हालांकि सच्चाई यह है कि रोज़ाना शराब का सेवन लिवर के डिटॉक्स सिस्टम पर दबाव डालता है, जिससे धीरे-धीरे लिवर की कोशिकाएं खराब होने लगती हैं. इससे लिवर सिरोसिस, फैटी लिवर और अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
3. बहुत ज्यादा शुगर का सेवन – बहुत से लोग शुगरी ड्रिंक्स, मिठाइयां और प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों का अधिक सेवन करते हैं. इसमें मौजूद फ्रक्टोज सीधे लिवर द्वारा मेटाबोलाइज होता है और शरीर में फैटी लिवर की स्थिति उत्पन्न करता है. यह नॉन-अल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिजीज (NAFLD) का एक प्रमुख कारण है, जो भारत में तेजी से बढ़ रही है और अगर समय पर ध्यान न दिया जाए तो यह सिरोसिस या लिवर कैंसर में बदल सकती है.
4. प्रोटीन की कमी भी नुकसानदायक – प्रोटीन लिवर की मरम्मत और डिटॉक्स प्रोसेस के लिए जरूरी है. अगर आप डाइट में पर्याप्त प्रोटीन नहीं लेते हैं तो लिवर की कोशिकाएं समय पर रिपेयर नहीं हो पातीं और उसका असर पूरे शरीर पर पड़ता है. यह स्थिति विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओं और शाकाहारी लोगों में आम होती है, जो पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन नहीं लेते हैं.
View this post on Instagram
Author: अमित उपाध्याय Source Link :https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-top-4-daily-habits-that-are-secretly-damaging-your-liver-harvard-trained-doctor-reveals-know-details-9388106.html
Publish Date: 2025-07-11 14:47:17