Last Updated:
इंस्टाग्राम यूजर यूसुफ शेख एक दुकानदार हैं. उनकी दुकान एक पतली गली में है. अचानक बारिश में वो नाचने लगे और अपने डांस से लोगों का ध्यान खींच लिया. उनका वीडियो वायरल हो रहा है.

शॉपकीपर ने गजब का डांस किया. (फोटो: Instagram/yusufskmh41)
इंस्टाग्राम यूजर यूसुफ शेख एक दुकानदार हैं. उनकी दुकान एक पतली गली में है. ये किस शहर में है, इसके बारे में तो जानकारी नहीं है, मगर गली पतली है, इस वजह से उसमें ज्यादा जगह भी नहीं नजर आ रही है. जब बारिश होने लगी तो गली में कीचड़ हो गया और पानी भी भर गया. इसके बावजूद यूसुफ ने अपने शौक को पूरा किया और दुकान के बाहर जाकर नाचने लगा.
View this post on Instagram
Author: Ashutosh Asthana Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-11 11:55:17