कुछ लोग समझदार होते हैं, जो अपने साथ घटित हुई बुरी चीजों से सीख हासिल करते हैं और दोबारा वैसी गलती नहीं करना चाहते. लेकिन कुछ लोगों को अपनी हरकतों पर कंट्रोल करना नहीं आता. वीडियो में नजर आ रहा शख्स भी दूसरे तरह के लोगों में शामिल है. बाइक पर बैठे हुए इस शख्स के पैर में फ्रैक्चर है. पट्टी बंधी हुई है. लेकिन बाइक पर चलते-चलते अजीब हरकत करने से बाज नहीं आ रहा है. इसी चक्कर में उसके टूटे पैर के साथ भयानक कांड हो जाता है. ऐसा लगा कि वो बाइक से भी गिर गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Author: Niranjan Dubey Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-11 10:15:26