मादा को देखते ही शिकार करना भूला नर तेंदुआ, साही को छोड़ करने लगा ऐसा काम, वीडियो हो गया वायरल!

Last Updated:

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि नर तेंदुआ साही को शिकार बनाने ही वाला था, तभी उसे मादा तेंदुआ नजर आ गई. वो शिकार करना भूल गया और साही को जिंदा छोड़ रोमांस के चक्कर में पड़ गया. इसका वीडियो वायरल हो रहा…और पढ़ें

Video: मादा को देख शिकार करना भूला नर तेंदुआ, साही को छोड़ करने लगा ऐसा काम!
जंगल की दुनिया में हर पल ज़िंदगी और मौत का खेल चलता रहता है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला नज़ारा साउथ अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क में देखने को मिला, जहां एक साही ने मौत को मात दे दी. पिछले हफ़्ते H1-4 रोड पर एक नर तेंदुए ने दो साही पर हमला बोल दिया. इस भयानक भिड़ंत में तेंदुए ने एक साही का तो चेहरा ही लगभग नोंच लिया था. लेकिन तभी कहानी में एक ऐसा मोड़ आया, जिसने साही को भागने का मौका दे दिया. नर तेंदुए को मादा तेंदुआ नजर आ गई, जिसे देखते ही वो शिकार करना भूल गया. वो साही को छोड़कर धीरे-धीरे बड़े-बड़े घास के मैदान में जा पहुंचा, जहां वो अपनी पार्टनर के साथ निजी पलों में खो गया. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

बताया जाता है कि नर तेंदुआ साही यानी पॉर्क्यूपाइन पर हावी हो चुका था. तेंदुए ने साही के खतरनाक कांटों से बचते हुए एक साही के चेहरे को बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया था. ऐसा लग रहा था कि साही के बचने की कोई उम्मीद नहीं है. लेकिन तभी मौके पर एक मादा तेंदुआ आ पहुंची. मादा तेंदुए ने नर तेंदुए को रिझाना शुरू कर दिया और बस यहीं से साही की किस्मत बदल गई. नर तेंदुआ मादा तेंदुए की ओर आकर्षित हो गया और साही से उसका ध्यान हट गया. इसके बाद दोनों तेंदुए ‘रोमांस’ करने में व्यस्त हो गए. इस पल का फायदा उठाते हुए घायल साही ने अपने साथी के साथ वहां भाग गया. साही ने बिना एक पल गंवाए जान बचाकर भागने का मौका भुना लिया. इस चौंकाने वाले वीडियो को गिना लेवी (Gina Levy) और जोआन (Joane Smit) ने शूट किया है, जिसे यूट्यूब चैनल ‘लेटेस्ट साइटिंग्स (Latest Sightings)’ ने शेयर किया है.

इस वीडियो को अब तक 3,43,376 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, जो इस अविश्वसनीय घटना की गवाही देता है. यह वीडियो दिखाता है कि कैसे प्रकृति में एक छोटा-सा मोड़ भी ज़िंदगी और मौत के बीच का फर्क बन सकता है. इतना ही नहीं, इस वीडियो पर सैकड़ों लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने साही के चोट को देखते हुए लिखा है, ‘मुझे ऐसा लग रहा है कि साही बच नहीं पाएगा.’ मिगल नाम के शख्स ने लिखा है कि इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि साही का एक ऐसा साथी है, जो उसे छोड़कर भागता नहीं है, बल्कि अंत तक उसके साथ रहता है. एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि सोचा था कि साही की हालत और भी खराब होगी, लेकिन ऐसा लग रहा है कि उसका पूरा चेहरा नहीं चबाया गया है. ज़्यादातर उसकी नाक और माथे की त्वचा उखड़ गई है! साही के मुंह/दांत उनके सिर के नीचे उस घाव से काफ़ी नीचे हैं. अगर वह आने वाले महीनों में किसी भी संक्रमण/शिकारी से बच जाता है, तो लगभग पूरी तरह ठीक हो जाएगा.

Niranjan Dubey

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, …और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, … और पढ़ें

homeajab-gajab

Video: मादा को देख शिकार करना भूला नर तेंदुआ, साही को छोड़ करने लगा ऐसा काम!

Author: Niranjan Dubey Source :hindi.news18.com

Publish Date: 2025-07-11 07:53:04

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?