Last Updated:
इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें 4 लोग फुटपाथ पर डांस कर रहे हैं. उनका डांस देखने वाले चौंक जा रहे हैं. 1980 के दशक में द फुटलूजर डांस कंपनी के नाम से इन लोगों ने एक कंपनी शुरू की थ…और पढ़ें

इन आदमियों का डांस लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. (फोटो: Instagram/nirmalharindran)
इंस्टाग्राम यूजर निर्मल हरिंद्रन केरल में एक फोटोजर्नलिस्ट हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें 4 लोग फुटपाथ पर डांस कर रहे हैं. उनका डांस देखने वाले चौंक जा रहे हैं. 1980 के दशक में द फुटलूजर डांस कंपनी के नाम से इन लोगों ने एक कंपनी शुरू की थी. आज भी इसका काफी नाम है. पर उनके डांसिंग स्टेप देख लोग दंग हो गए हैं.
View this post on Instagram
Author: Ashutosh Asthana Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-10 16:56:14