Last Updated:
देहरादून. जंगल में घूमना प्रकृति प्रेमियों के लिए एक अद्भुत अनुभव हो सकता है, लेकिन कुछ अनचाहे मेहमान आपके रोमांच में बाधा डाल सकते हैं – जोंक. ये छोटे, खून चूसने वाले जीव नमी वाले कीड़े होते हैं, जो घने और बरसाती जंगलों में खासतौर पर पाए जाते हैं.
इनके काटने से खुजली और दर्द ही नहीं होता है बल्कि कुछ मामलों में संक्रमण भी हो जाता है. जंगलों में जाने से पहले पूरे शरीर को ढकें, लंबी बाजू की शर्ट और लंबी पैंट पहनें, कपड़े ढीले न हों ताकि जोंक उनके नीचे आसानी से न घुस पाए.
जोंक, परजीवी होते हैं जो उत्तराखंड के नम और उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाए जाते हैं. मॉनसून के दिनों में जंगलों में जाने पर जोंक लग जाती है. यह दो तरह की होती है — एक पानी में और दूसरी जंगलों में रहती है.
जोंक, खून चूसने वाले कीड़े होते हैं जो जानवरों और मनुष्यों के शरीर से चिपककर खून पीते हैं. इससे जलन होती है और संक्रमण भी हो सकता है. यह आसानी से नहीं छूटती है.
आप जंगलों में ट्रैकिंग के दौरान जोंक प्रतिरोधी स्प्रे या लोशन को अपने बैग में जरूर रखें और जरूरत पड़ने पर उपयोग करें. कई रसायन और प्राकृतिक पदार्थ जोंक को दूर रखने में आपकी मदद कर सकते हैं.
आप पैकेट में थोड़ा नमक और एक स्प्रे बोतल अपने साथ रखें. जोंक लगने पर आप नमक को पानी में घोलकर स्प्रे बोतल में भरकर रख दें.
इसके अलावा आप तंबाकू को पानी में भिगोकर भी घोल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप कपड़े और जूते पर लगा सकते हैं. साथ ही यूकेलिप्टस तेल, टी ट्री तेल और सिट्रोनेला तेल भी जोंक को दूर रखने में मदद कर सकते हैं.
इसके अलावा आप अपने साथ थोड़ा सर्फ भी रख सकते हैं. इसके लिए सर्फ का उपयोग भी कर सकते हैं. ध्यान रहे कि जोंक को आप हाथ से निकालने से बचें, क्योंकि इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
Author: Madhuri Chaudhary Source Link :https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-if-you-get-bitten-by-blood-leeches-during-trekking-you-can-get-rid-of-them-using-salt-and-surf-know-more-local18-ws-kl-9385196.html
Publish Date: 2025-07-10 15:55:08