Last Updated:
स्पेन के मल्लोर्का शहर में एक विदेशी परिवार के लिए काम करने गई हैना एलेन का जीवन अचानक उस मोड़ पर पहुंच गया, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी. पेशे से नैनी और शौक से कंटेंट क्रिएटर, हैना वहां एक परिवार के छ…और पढ़ें

लड़की को घर के बेटे से प्यार हो गया जहां वो दाई थी. (फोटो: Instagram/hanallennn)
स्पेन के मल्लोर्का शहर में एक विदेशी परिवार के लिए काम करने गई हैना एलेन (Hannah Allen) का जीवन अचानक उस मोड़ पर पहुंच गया, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी. पेशे से नैनी और शौक से कंटेंट क्रिएटर, हैना वहां एक परिवार के छोटे बच्चों की देखभाल करने गई थीं लेकिन कुछ महीनों में ही उनका दिल उस परिवार के बड़े बेटे ‘जो’ पर आ गया. डेली स्टार वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार हैना ने इस प्रेम कहानी को सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसने लाखों लोगों का ध्यान खींचा. एक वायरल वीडियो में हैना अपने प्रेमी जो के साथ जेट स्की की सवारी करते हुए दिखीं, जहां उन्होंने कैप्शन में लिखा, “‘तुम ज़्यादा खुश दिखती हो’ – हां, क्योंकि मैं स्पेन आई, एक नैनी बनी और अपने एम्प्लॉयर के बेटे से प्यार कर बैठी.” यह वीडियो 2 लाख से ज़्यादा लाइक्स बटोर चुका है और लोग इस कहानी के हर मोड़ को जानने के लिए बेताब हैं.
दोनों अब साथ घूमते-फिरते हैं. (फोटो: Instagram/hanallennn)
हैना ने एक ‘स्टोरी टाइम’ वीडियो में इस पूरी घटना की पृष्ठभूमि साझा की. उन्होंने बताया कि वह उस परिवार के साथ दो वर्षों से काम कर रही थीं. पहले साल में ‘जो’ परिवार में नहीं रहता था, लेकिन बाद में जब वह घर आया, तो दोनों के बीच दोस्ती हो गई. वे अक्सर साथ फिल्म देखने जाते और देर रात बातें करते. हैना ने मज़ाक में बताया कि उन्होंने जो को टेलर स्विफ्ट की ‘Eras Tour’ डॉक्यूमेंट्री कई बार दिखायी, और शायद वहीं से संकेत मिलने लगे थे कि जो के दिल में भी कुछ खास है.
परिवार को पता चल गया सीक्रेट
एक दिन, हैना अपने दोस्तों से मिलने Palma के एक वाइन फेस्टिवल में गई थीं और जो भी उनके साथ था. दिन भर हंसी-मज़ाक और सस्ते वाइन के बाद, दोनों एक टैक्सी में घर लौटे और जो के कमरे में लंबी बातचीत करते हुए सो गए. सुबह उठने पर दोनों एक-दूसरे की बाहों में थे और फिर एक किस ने इस दोस्ती को एक नए रिश्ते में बदल दिया. हैना ने बताया कि वह शुरू में बहुत डर गई थीं- उन्हें लगा कि कहीं ये रिश्ता उनकी नौकरी छीन न ले, इसलिए शुरू में दोनों ने जैसे कुछ हुआ ही नहीं ऐसा बर्ताव किया लेकिन जल्द ही यह ‘गुप्त रिश्ता’ घर के अन्य सदस्यों की नज़रों में आने लगा. एक दिन, एक छोटे झगड़े के बाद, जो की सौतेली मां ने हैना से सीधी बात की और बताया कि उन्हें सब पता है- साथ ही यह भी कहा कि अगर हैना को कभी सपोर्ट की ज़रूरत हो, तो वह उनके लिए वहां हैं. हन्ना ने यह स्पष्ट किया कि वह जो की नैनी नहीं थीं, क्योंकि दोनों लगभग एक ही उम्र के हैं. वह उसके छोटे भाइयों की देखभाल करने के लिए रखी गई थीं.
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें
Author: Ashutosh Asthana Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-10 14:13:05