new twist is coming in serial Mannat Ayesha Singh | सीरियल मन्नत में आने वाला है नया मोड़: श्रुति मां की वापसी, लेकिन विक्रांत से दूरियां; एक्ट्रेस आयशा का इस किरदार से गहरा जुड़ाव

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘गुम है किसी के प्यार में’ सई के किरदार से मशहूर हुईं आयशा सिंह अब शो ‘मन्नत’ में नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत की, जिसमें उन्होंने शो में आने वाले नए मोड़ के बारे में बताया। साथ ही यह भी बताया किया कि इस किरदार को निभाते समय उन्हें किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

मन्नत की जिंदगी में हर खुशी पाने के सफर में अब कौन-सा नया मोड़ आने वाला है?

श्रुति मां की वापसी हो चुकी है और उनका ऑपरेशन अब फाइनली होने जा रहा है। मगर इस मोड़ पर एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। प्यार का बलिदान। यही मन्नत की जिंदगी का सबसे मुश्किल और इमोशनल मोड़ है।

क्या मन्नत अब अपने इमोशन्स छुपाना छोड़ देगी या फिर एक बार फिर प्यार का बलिदान देगी?

मन्नत ने अब तक अपने इमोशन्स को इसलिए छुपाया क्योंकि उसके सामने एक शर्त रखी गई थी। लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, उसे एहसास होगा कि उसके दिल की बात को दबाना आसान नहीं है। हो सकता है वो अपने प्यार को अब भी छुपाए रखे, लेकिन उसके इमोशन्स उसकी आंखों और व्यवहार में जरूर नजर आएंगे।

इस नए ट्रैक में मन्नत अपने लिए स्टैंड लेती नजर आएगी? इस बदलाव को निभाना आपके लिए कितना चुनौतीपूर्ण रहा?

यह सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहा। हालांकि, अच्छी बात यह है कि हमने इस यात्रा को जिया है। जब हम कोई किरदार निभाते हैं, तो उसे सिर्फ निभाते नहीं, बल्कि पूरी तरह से महसूस करते हैं। ऐसे में जब किसी चुनौती का सामना हो जाता है, तो संतोष तो होता है, लेकिन मन में कई सवाल भी उठते हैं।

एक तरफ बदले की भावना है, तो दूसरी ओर यह जानकर झटका लगता है कि जिसने जन्म दिया, वही उस मां की जान लेने की कोशिश कर रही है, जिसने पाला-पोसा। वहीं, विक्रांत के साथ रिश्ता भी टूटने की कगार पर है। ये सब थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन इन्हीं उतार-चढ़ावों में एक कलाकार को मजा भी आता है।

अगर आप रियल लाइफ में मन्नत होतीं, तो क्या आपके भी उसी तरह के निर्णय होते जैसे मन्नत ने लिए?

मुझे लगता है, मैं आयशा ही ठीक हूं। मन्नत को मैं दिल से सलाम करती हूं। अगर यह किरदार किसी की असल जिंदगी से प्रेरित है, तो उस शख्स को भी सलाम है। वैसे तो हर किसी की जिंदगी में मुश्किलें आती हैं, लेकिन मन्नत जैसी परिस्थितियों में अगर मैं होती, तो कुछ फैसलों को छोड़कर शायद मैं भी वैसे ही निर्णय लेती जैसे मन्नत लेती है।

मन्नत के किरदार में आपको सबसे ज्यादा क्या पर्सनल टच लगता है?

मैं मानती हूं कि मन्नत का किरदार हम सभी के अनुभवों से मिलकर बना है और शायद इसी वजह से ये इतना रियल लगता है। इसका संघर्ष बिल्कुल असल जिंदगी जैसा है। जैसे जिंदगी में कभी-कभी हरनीत पाजी जैसे लोग मिलते हैं, जिनका आपसे कोई खून का रिश्ता नहीं होता, फिर भी वो आपके लिए सब कुछ करने को तैयार रहते हैं। वहीं, कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो आपके अपने होते हैं, खून का रिश्ता होता है, लेकिन ज़रूरत पड़ने पर वो आपके लिए कुछ नहीं करते। मन्नत की यही जर्नी मेरे लिए बहुत पर्सनल और रियल फील होती है।

आपके किरदार और असल जिंदगी में कोई ऐसी ख्वाहिश जो आप पूरा करना चाहती हैं?

मेरी सबसे बड़ी ख्वाहिश यही है कि हम पूरी कास्ट एक साथ ट्रिप पर जाएं। अगर कास्ट जाएगी, तो मन्नत भी जरूर जाएगी और जब मन्नत जाएगी, तो आयशा तो वैसे भी जाएगी ही। ये सफर ऑनस्क्रीन से हटकर ऑफस्क्रीन भी अगर साथ हो, तो वो पल जिंदगी भर यादगार बन जाएंगे।

खबरें और भी हैं…

Author: Source Link :https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/new-twist-is-coming-in-serial-mannat-ayesha-singh-135409734.html

Publish Date: 2025-07-09 20:16:21

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?