Last Updated:
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स को मिट्टी के अंदर दबा एक छोटा डिब्बा मिलता है. जब वो उस डब्बे को खोलता है तो उसके अंदर से छुपा हुआ करोड़ों का खजाना हाथ लग जाता है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @thexfindings नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसका कैप्शन है ‘अब काम करने की जरूरत नहीं.’ इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स मेटल डिटेक्टर लेकर खजाना तलाश रहा है. वो समंदर किनारे जमीन के ऊपर बने मिट्टी के टीले पर जैसे ही मशीन को ले जाता है, वैसे ही मेटल डिटेक्टर में बीप-बीप की आवाज आने लगती है. शख्स तुरंत अपने हाथों से ही उस बलुई मिट्टी को हटाना शुरू कर देता है. थोड़ी देर बाद ही उसके हाथ में एक लोटकी जैसा ढक्कन बंद बर्तन लग जाता है. उस बर्तन का डिजाइन काफी शानदार है. शख्स उसे पहले हाथों से खोलने की कोशिश करता है, लेकिन सफलता नहीं मिलती. ऐसे में वो समुद्र किनारे पत्थर पर जाकर उसे पीटने लगता है. लेकिन तब भी वो बर्तन नहीं खुलता.
View this post on Instagram
Author: Niranjan Dubey Source Link :https://hindi.news18.com/news/ajab-gajab/viral-metal-detector-started-making-beep-beep-sound-man-immediately-removed-soil-and-treasure-found-luck-shone-khajana-mila-9377249.html
Publish Date: 2025-07-09 07:08:05