Last Updated:
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि हंसती-मुस्कुराती दुल्हन सुहागरात से ठीक पहले अपने कमरे में अकेली पहुंचती है. उसकी नजर पहले फूलों से सजी बिस्तर पर पड़ती है. फिर उसके हाथ ऐसी चीज लगती है, जिसे देखकर वो म…और पढ़ें

सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है. कोई कपल एक-दूसरे के साथ शादी में डांस करता हुआ नजर आता है, तो कोई सात वचन को पूरा करने का वादा करता है. कभी दूल्हा-दुल्हन में नोंक-झोंक होती है, तो कभी प्यार उमड़ पड़ता है. कुछ लोग तो जयमाला के दौरान ही एक-दूसरे को Kiss करने लगते हैं, तो कुछ लोग अपनी सुहागरात का वीडियो शेयर कर देते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें शादी के ठीक बाद दुल्हन अपने ससुराल पहुंचती है. वहां पर दुल्हन सुहागरात से ठीक पहले जब अपने कमरे में जाती है, तो अंदर का नजारा देखकर मुस्कुरा उठती है. उसे फूलों से सजा बिस्तर दिखाई देता है. लेकिन उसी बिस्तर उसके हाथ एक ऐसी चीज लग जाती है, जो उसके चेहरे पर मुस्कान ला देती है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि नई नवेली दुल्हन अपने ससुराल में पहुंची है. उसने लाल रंग की साड़ी पहन रखी है. माथे पर आंचल है. वो थोड़ी शरमाती हुई अपने कमरे में पहुंचती है, जहां सुहागरात के लिए सेज को फूलों और अन्य चीजों से सजाया गया है. बिस्तर पर दुल्हन और उसके पति के नाम का पहला अक्षर VP भी लिखा है. दुल्हन इसे देखकर मुस्कुराती है. लेकिन असली मामला तो अब सामने आने वाला है. दुल्हन पहले अपनी सेज को निहारती है. तभी उसकी नजर बिस्तर पर रखे एक ऐसी चीज पर पड़ती है, जिसे वो तपाक से उठा लेती है. इसके बाद वो उसके पैकिंग को खोलने लगती है. सामने जैसे ही पैकिंग के अंदर का नजारा दिखता है, वो मुस्कुरा उठती है. दरअसल, पति ने उसे आईफोन गिफ्ट किया था. नई-नवेली दुल्हन की खुशी देखते बनती है.
View this post on Instagram
Author: Niranjan Dubey Source Link :https://hindi.news18.com/news/ajab-gajab/viral-bride-enter-alone-in-room-before-wedding-night-bed-decorated-with-flowers-found-such-shocking-thing-suhagraat-ka-video-9377089.html
Publish Date: 2025-07-09 05:15:09