Last Updated:
वायरल वीडियो में एक महिला गेटवे ऑफ इंडिया पर फोटो खिंचावाते समय फोटोग्राफर को डांट रही है. उसकी शिकायत है कि फोटोग्राफर फोटो खींचने में बहुत टाइम ले रहा है. उसका कहना था कि वह बहुत कीमती वक्त निकाल कर वहां पहुं…और पढ़ें

महिला ने फोटोग्राफर को जम कर मुंबइया अंदाज में डांटा. (तस्वीर: Instagram video grab)
गेटवे ऑफ इंडिया पर फोटो
वीडियो में हम मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास का नजारा देखते हैं, जहां चार महिलाएं फोटो खिंचवाने के लिए पोज़ बना कर खड़ी हैं. तभी सफेद टॉप पहने महिला अचानक फोटो खींचने वाले शख्स पर चिल्लाने लगती है. वह कहती है, “अरे ले ना, एक घंटा हो गया, फोटो नहीं खींच पा रहा. अभी वो उठ कर चला गया यहां से तो क्या करेंगे हम लोग?गेटवे ऑफ इंडिया है ये गेटवे ऑफ इंडिया, महाराष्ट्र की फेमस चीज़ है.’
कितना कीमती वक्त निकाल कर
इसके बाद महिला आगे बोलती है, “कितना कीमती वक्त निकाल कर आई है यहां. तेरो को पता है मैनें कल गोबर डाला है. आज का डालना भूल गई हूं मैं. अरे बोल ना सासू” इसके बाद सास आगे आकर कहने लगती है, “हां हमारी बहू ऐसीच है फोटो लेने का सोची. इसके यहां… ” तभी बहू आगे आकर पोज़ देने लगती है. और फिर अचानक चिल्लाने लगती है. अरे ले ना. यहां पर सास भी चिल्लाने लगती है, “अरे कट करना कट कर.”
View this post on Instagram
Author: Vikas Sharma Source Link :https://hindi.news18.com/news/ajab-gajab/viral-woman-slams-photographer-for-not-taking-pictures-quickly-on-gateway-of-india-mumbai-9378457.html
Publish Date: 2025-07-08 21:11:43