‘द योगा हाउस (The Yoga House)’ से योगा एक्सपर्ट प्रियंक सिंघवी (Priyank Singhvi) बताते हैं कि बालों का गिरना सिर्फ हेयर प्रोडक्ट्स या गलत खानपान की वजह से नहीं होता, इसके पीछे स्ट्रेस, हार्मोनल गड़बड़ी, कमजोर ब्लड सर्कुलेशन और खराब लाइफस्टाइल भी बड़ी वजहें हैं. योग शरीर, दिमाग और अंदरूनी सिस्टम को बैलेंस करता है. जब ये बैलेंस सही होगा, तो बालों को भी फायदा मिलेगा. तो अगर आप बालों की सेहत को लेकर परेशान हैं, तो इन 3 योगाभ्यासों को अपनी डेली रूटीन में शामिल करें:Daily Yoga For Healthy Hair
कुछ योग पोज़ हैं जो सिर की ओर ब्लड फ्लो बढ़ाते हैं. इससे बालों की जड़ों तक पोषण और ऑक्सीजन बेहतर तरीके से पहुंचती है, जो हेयर ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी है.-अधोमुख श्वानासन (Downward Facing Dog)
-विपरीतकरणी (Legs-up-the-wall pose)
-शीर्षासन (Headstand) – इसे बिना गाइड के न करें.
स्ट्रेस बालों का सबसे बड़ा दुश्मन है. जब हम टेंशन में होते हैं, तो शरीर में कॉर्टिसोल (Stress Hormone) बढ़ जाता है, जो बालों की ग्रोथ रोक सकता है.Daily Yoga For Healthy Hair
अगर बाल हार्मोनल असंतुलन की वजह से झड़ रहे हैं (जैसे पीसीओडी, थायरॉइड या पोस्ट प्रेग्नेंसी), तो कुछ खास आसन बहुत असरदार हो सकते हैं.
नियमित करें ये योग-
‘द योगा हाउस’ से योगा एक्सपर्ट मानसी बजाज (Mansi Bajaj) एक्सपर्ट कहती हैं कि अगर आप इन योगाभ्यासों को नियमित रूप से 1-2 महीने तक करते हैं, तो बालों की ग्रोथ में फर्क साफ दिखने लगेगा. हां, रिजल्ट एक दिन में नहीं दिखेगा, लेकिन धीरे-धीरे बाल फिर से घने और मजबूत होने लगते हैं. तो अगर आप अपने बालों को प्रॉब्लम फ्री रखना चाहते हैं तो सिर्फ बाहर से नहीं, अंदर से भी मजबूत करना होगा. इसके लिए योग को लाइफस्टाइल में शामिल करना जरूरी है.
Author: Pranaty Tiwari Source Link :https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-best-yoga-to-boost-hair-growth-naturally-effective-yogasana-and-pranayama-to-stop-hair-fall-and-regrow-hair-fast-ws-ekl-9375827.html
Publish Date: 2025-07-08 10:09:26