Last Updated:
Chhatarpur News: आशा गुप्ता ने लोकल 18 से कहा कि वर्तमान में बेटियों को बहुत बहलाया-फुसलाया जा रहा है. वो गलत दिशा में जा रही हैं. उन्होंने अपनी किताब में इसका जिक्र किया है और उनकी सुरक्षा को लेकर बात की है.
किताब में बेटियों की सुरक्षा का जिक्र
आशा गुप्ता ने आगे कहा कि आज समाज में बेटियों को बहुत बहलाया-फुसलाया जा रहा है. बेटियां गलत दिशा में जा रही हैं. इसको लेकर भी उन्होंने अपनी किताब में लिखा है ताकि बेटियों की सुरक्षा हो और वो खुद ही समझदार हो जाएं और जान सकें कि उनके लिए क्या सही है और क्या गलत है. इसके अलावा उन्होंने कोरोना काल, पर्यावरण, दहेज प्रथा और माता-पिता को लेकर पर भी लिखा है.
Author: Rahul Singh Source Link :https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/chhatarpur-anganwadi-worker-asha-gupta-wrote-4-books-described-the-struggle-of-women-know-her-story-local18-9373549.html
Publish Date: 2025-07-07 23:37:28