Last Updated:
Snake Video : केरल की फॉरेस्ट बीट ऑफिसर जीएस रोशनी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में रोशनी 16 फीट लंबे किंग कोबरा का रेस्क्यू मिनटों में करते हुए नजर आ रही हैं. बिना डरे रोशनी सांप को बेहद सधे…और पढ़ें

केरल की फॉरेस्ट ऑफिसर जीएस रोशनी ने 16 फीट लंबे किंग कोबरा का किया रेस्क्यू
हाइलाइट्स
- फॉरेस्ट ऑफिसर रोशनी ने पहली बार किया किंग कोबरा का रेस्क्यू.
- वह अब तक 800 से ज्यादा सांपों का रेस्क्यू कर चुकी हैं.
जानकारी में सामने आया कि स्थानीय लोग इस झरने के पास नहाने के लिए आते थे. किंग कोबरा नजर आने पर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही फॉरेस्ट विभाग की रैपिड रिस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंची. रोशनी भी इसी टीम का हिस्सा हैं. रोशनी ने बिना घबराए सांप को पकड़ने के लिए मोर्चा संभाला. स्नैक कैचिंग स्टिक से कुछ ही मिनटों में उन्होंने किंग कोबरा को पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान कोबरा ने कई बार आक्रमण करने की भी कोशिश की लेकिन रोशनी पूरी बहादुरी से डटी रहीं. उन्होंन सांप को पकड़कर जंगल के अंदर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.
My salutations to the green queens & the bravery shown by them in wild
Beat FO G S Roshni, part of Rapid Response Team of Kerala FD rescuing a 16 feet king cobra.This was the 1st time she was tackling a king cobra though she is credited to have rescued more than 800 snakes… pic.twitter.com/E0a8JGqO4c
Author: Chaturesh Tiwari Source Link :https://hindi.news18.com/news/ajab-gajab/viral-beautiful-kerala-forest-officer-gs-roshni-caught-16-foot-giant-king-cobra-with-bare-hands-in-uniform-stuns-internet-snake-video-viral-shocking-news-9374165.html
Publish Date: 2025-07-07 18:19:56