महिलाओं का ज्यादा वजन भी ब्रेस्ट कैंसर का हो सकता है कारण, नई स्टडी में खुलासा, तुरंत कम करें मोटापा

Last Updated:

Excess weight can cause of breast cancer: अगर किसी महिला का ज्यादा वजन हो तो यह ब्रेस्ट कैंसर का कारण भी हो सकता है. एक नए अध्ययन में यह खुलासा हुआ है.

महिलाओं का ज्यादा वजन भी ब्रेस्ट कैंसर का हो सकता है कारण, नई स्टडी में खुलासा

ज्यादा वजन और ब्रेस्ट कैंसर.

Excess weight can cause of breast cancer: भारत में हर साल करीब 14 लाख लोगों को कैंसर का शिकार होना पड़ता है. इनमें महिलाओं में सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर होता है. ब्रेस्ट कैंसर के कारण हर साल करीब 1 लाख महिलाओं की मौत हो जाती है. सबसे मुश्किल बात यह है कि करीब 70 प्रतिशत मरीज तीसरे स्टेज में ब्रेस्ट कैंसर को दिखाने आते हैं. ब्रेस्ट कैंसर के लिए कई कारण जिम्मेदार है जिसमें खराब लाइफस्टाइल, देर से शादी और फिजिकली गतिहीनता सबसे बड़ा कारण है लेकिन अब एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि जो महिलाओं ज्यादा वजन की होती है, उनमें ब्रेस्ट कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है. यह अध्ययन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने खुद किया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक नई स्टडी में खुलासा हुआ है कि मेनोपॉज के बाद हृदय रोग से पीड़ित महिलाओं में अधिक वजन होना ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ा सकता है.

हार्ट डिजीज के साथ मोटापा ज्यादा खतरनाक
यह स्टडी अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के जर्नल ‘कैंसर’ में प्रकाशित हुई. स्टडी के अनुसार जिन महिलाओं का बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) ज़्यादा होता है, उनमें स्तन कैंसर का खतरा पहले से ही अधिक होता है. टाइप-2 डायबिटीज का इस खतरे पर कोई खास असर नहीं देखा गया यानी डायबिटीज वाली और बिना डायबिटीज वाली महिलाओं में अधिक बीएमआई से ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम समान रूप से बढ़ता है. इसक मतलब यह हुआ कि जब महिलाओं में पीरियड्स का चक्र खत्म होता है और वह महिला उस समय तक मोटापा और हार्ट डिजीज का शिकार हो जाती हैं तो ऐसी महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ जाता है.

मोटापे के कारण 12 तरह के कैंसर
इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर के शोधकर्ता हेंज फ्रीस्लिंग ने बताया कि इस स्टडी के नतीजे ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि भविष्य में वजन घटाने के ट्रायल में हार्ट डिजीज वाली महिलाओं को शामिल करके ब्रेस्ट कैंसर रोकथाम पर शोध किया जाना चाहिए. शोधकर्ताओं ने यूरोपियन प्रोस्पेक्टिव इन्वेस्टिगेशन इनटू कैंसर एंड न्यूट्रिशन और यूके बायोबैंक के 168,547 मेनोपॉज महिलाओं के डेटा का विश्लेषण किया. इन महिलाओं को स्टडी शुरू होने पर न तो इन्हें टाइप-2 डायबिटीज थी और न ही हार्ट डिजीज. करीब 10-11 साल के फॉलो-अप के बाद 6,793 मेनोपॉज के बाद की महिलाओं में स्तन कैंसर पाया गया. स्टडी में यह भी सामने आया कि अधिक वजन और हार्ट डिजीज का एक साथ होना हर साल प्रति 100,000 लोगों में 153 अतिरिक्त ब्रेस्ट कैंसर के मामले पैदा कर सकता है. पहले हुए शोधों से यह साबित हो चुका है कि मोटापा 12 तरह के कैंसर जैसे कि गर्भाशय, किडनी, लिवर और कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा बढ़ाता है. वहीं हाल ही में ‘नेचर कम्युनिकेशंस’ जर्नल में प्रकाशित एक स्टडी में पाया गया कि अधिक वजन वाली महिलाओं में बड़े ट्यूमर और एडवांस्ड स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर होने के चांस ज्यादा होती है. इनपुट-आईएएनएस

LAKSHMI NARAYAN

Excelled with colors in media industry, enriched more than 16 years of professional experience. Lakshmi Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. he professed his contribution i…और पढ़ें

Excelled with colors in media industry, enriched more than 16 years of professional experience. Lakshmi Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. he professed his contribution i… और पढ़ें

homelifestyle

महिलाओं का ज्यादा वजन भी ब्रेस्ट कैंसर का हो सकता है कारण, नई स्टडी में खुलासा

Author: LAKSHMI NARAYAN Source Link :https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-excess-weight-in-women-may-cause-breast-cancer-urgent-need-to-reduce-obesity-new-study-reveals-9374368.html

Publish Date: 2025-07-07 19:08:30

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?