Last Updated:
वायरल वीडियो में एक गली के ऊपर एक मकान बना हुआ है. इसमें नीचे का हिस्सा पूरा खाली जिससे लोगों का आना जाना बना रहे. वीडियो में जहां बहुत से लोगों ने नुक्स निकाले हैं. एक शख्स ने दावा करते हुए बताया है कि यह घर अ…और पढ़ें

तस्वीर में गली के ऊपर ही मकान बना हुआ है जबकि गली को पूरी तरह से छोड़ दिया गया. (तस्वीर: Instagram video grab)
तस्वीर में गली के ऊपर ही मकान बना हुआ है जबकि गली को पूरी तरह से छोड़ दिया गया. (तस्वीर: Instagram video grab)
गली के ऊपर मकान
वीडियो कुछ फनी इसलिए बन गया है क्योंकि वीडियो के कैप्शन पर लिखा गया है , “घर का मालिक पूरा ईमानदार है, गली पर कब्जा भी नहीं किया और घर भी बना लिया.” वीडियो में असल में केवल एक तस्वीर दिखाई गई है जिसमें एक घर है जो कि गली के ऊपर बना है. दो मंजिले इस मकान का नीचे का हिस्सा पूरा का पूरा खाली है और उस पर फर्श या पार्किंग तक नहीं बनाई गई है.
कब्जा भी नहीं किया
इससे यह लगता है कि यह मकान किसी सड़क, रास्ते या गली के ऊपर बनाया गया है. इसी वजह से यूज़र को कैप्शन में यह लिखने का मौका मिल गया है कि कब्जा भी नहीं किया और पूरा का पूरा मकान भी तैयार हो गया. लोगों ने तस्वीर के आधार पर तरह तरह के कमेंट्स किए हैं. यहां तक कि एक यूज़र को तो यह सब एआई का कमाल नजर आया.
View this post on Instagram