Last Updated:
Sawan 2025 Vishesh Upay: कुछ ही दिनों में सावन महीने की शुरूआत होने वाली है, ऐसे में इन चीजों को घर लाने से और इनकी विधिवत पूजा करने से आपके सब कष्ट दूर हो जाएंगे.
हाइलाइट्स
- सावन माह में नंदी की प्रतिमा घर लाएं.
- महामृत्युंजय यंत्र घर में स्थापित करें.
- रुद्राक्ष की माला लाकर पूजा करें.
ज्योतिष शास्त्र में सावन के महीने में करने वाले कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं. धार्मिक मान्यता है कि इन उपायों को करने से व्यक्ति के जीवन की हर परेशानी दूर हो जाती है. अगर आप आर्थिक तंगी व रोगों के साथ कई दुखों से निजात पाना चाहते हैं, तो उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार सावन शुरू होने से पहले कुछ शुभ चीजें घर ले आएं.
भगवान शिव अपने भक्तों और गणों से अगाध स्नेह करते हैं. इसलिए अगर आप भोलेनाथ को प्रसन्न करना चाहते हैं तो उनकी पूजा से पहले उनके प्रिय गण यानी नंदी की पूजा करें. इसके लिए आप सावन शुरू होने से पहले नंदी की प्रतिमा घर ले आएं और उसे मंदिर में स्थापित करें. फिर पूरे सावन माह नंदी महाराज और भोलेनाथ की पूजा करें. इससे आप पर भगवान शिव की कृपा लगातार बरसती रहेगी.
अगर आप अपने घर से वास्तु दोष दूर करना चाहते हैं, तो सावन आने से पहले अपने घर में महामृत्युंजय यंत्र जरूर ले आएं. आप चाहें तो सावन में सोमवार के दिन भी महामृत्युंजय यंत्र लेकर आ सकते हैं. फिर विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा कर के घर में महामृत्युंजय यंत्र स्थापित करनी चाहिए, मान्यता है कि इससे हर परेशानी दूर हो सकती है.
अगर आप जीवन में किसी भी परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो सावन के महीने में डमरू घर लें आएं. इसके बाद विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा के समय डमरू बजाना चाहिए. पूजा के बाद मंदिर में ही डमरू को रखें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से वास्तु दोष दूर होता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.