जंगल में जीवन बहुत मुश्किल होता है. हर जानवर एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं. इस वीडियो में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा. भूख से तड़प रहा कोमोडो ड्रैगन खाने की तलाश में हिरण के बच्चों के पास पहुंच गया. इनमें से एक हिरण का बच्चा पहले तो कोमोडो ड्रैगन को देखने के बाद उससे अड़ने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही कोमोडो ड्रैगन ने अटैक किया, तुरंत वो पीछे हटकर भाग गया. हालांकि, एक छोटी सी चूक में उसकी जान जा सकती थी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Author: Niranjan Dubey Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-10 11:15:06