Last Updated:
सुहागरात के इस वीडियो को देखने के बाद आप भी चौंक जाएंगे. इस वीडियो में बिस्तर पर दूल्हा बड़ी आराम से लेटा हुआ, लेकिन इस दौरान दुल्हन जो काम कर रही है, वैसा आपने शायद ही देखा होगा. वीडियो देखकर कहेंगे कि सुहागरा…और पढ़ें

सुहागरात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. (सांकेतिक तस्वीर- Canva AI Generated)
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अरशद खान (Arshad Khan) ने शेयर किया है. कैप्शन में अरशद ने लिखा है कि मेरी पत्नी, जिससे पता चलता है कि यह वीडियो अरशद का ही है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि सुहागरात से पहले कमरा अच्छे से सजा हुआ है. अरशद और उनकी पत्नी बिस्तर पर बैठे हैं. फूलों की माला पूरे कमरे में लगी हुई है. इस दौरान अरशद बड़ी आराम से बिस्तर पर लेट जाते हैं और अपना पैर पसार लेते हैं. इस दौरान उनकी बेगम घूंघट ओढ़े बगल में बैठी रहती हैं. वो अपने शौहर यानी अरशद के पैर को बड़ी आराम से दबा रही हैं. उन्होंने अपने गहने-जेवरात भी नहीं उतारे हैं. लाल चुनरी और साड़ी में वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं. लेकिन जैसे ही वो अरशद की ओर देखती हैं, वीडियो में चेहरे को धुंधला कर दिया गया है.
View this post on Instagram
Author: Niranjan Dubey Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-12 04:43:03