Last Updated:
वायरल वीडियो में एक महिला ने अपने सिर पर पहले दो गिलास, उनके ऊपर सिलेंडर और उस पर पानी की टंकी रख कर डांस किया है. एक तरफ लोगों को यह देख हैरानी हो रही है. वहीं कई लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि ऐसा संभव भ…और पढ़ें

कई लोगों को तो डांस पर यकीन ही नहीं हुआ इसलिए उन्होंने इसे एआई का कमाल बता दिया. (तस्वीर: Instagram video grab)
टैलेंट है तो वायरल जरूर होगा
आप में हुनर है तो उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर जरूर डालिए. अगर आपका टेलेंट वाकई तारीफ के काबिल होगा तो आपका वीडियो भी वायरल हो जाएगा. बहुत से लोग यही मानते है और यह गलत भी नहीं है. आज तक सोशल मीडिया आम लोगों के लिए भी प्रचार का जरिया तक हो गया है. इस वीडियो को भी शायद इसी मकसद से शेयर किया गया है.
किसके ऊपर क्या?
वीडियो में सलवार सूट पहने एक महिला गॉगल पहन कर डांस कर रही है. उसके सिर पर उनसे पहले दो कांच के गिलास रखे हैं, उसके ऊपर उसने एक गैस का सिलेंडर रखने के बाद सबसे ऊपर पानी की टंकी रखी है.महिला इन सभी चीजों को बैलेंस करते हुए हलका डांस कर रही है. लेकिन वह किसी भी तरह से इन्हें गिरने नहीं दे रही है.
View this post on Instagram
Author: Vikas Sharma Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-15 13:12:00