Last Updated:
युंगास रोड, बोलिविया को दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क घोषित किया गया है. इस सड़क पर 200 से ज्यादा मोड़ हैं. कुछ मोड़ों में 1,100 मीटर की खाई है. यह सड़क कई लोगों की जान ले चुकी है. ‘डेथ रोड’ के नाम से मशहूर इस सड़…और पढ़ें

मौत की सड़क में 200 से ज्यादा मोड़ हैं जो इसे ज्यादा खतरनाक बना देते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Wikimedia Commons)
200 से ज्यादा मोड़
‘डेथ रोड’ के नाम से मशहूर इस सड़क को रॉयल ऑटोमोबाइल क्लब (RAC) ने इसे दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क घोषित किया है. इस सड़क पर 200 से ज्यादा मोड़ हैं. लेकिन खतरनाक बात इनके पासक की गहराई है. कुछ मोड़ों में तो 1,100 मीटर की खाई है. यह सड़क ज्यादा लंबी नहीं है. यह केवल 43 मील लंबी है. यह ला पाज और कोरायको को जोड़ती है. सड़क की सबसे ऊंची जगह 4,650 मीटर (15,256 फीट) है.
ड्राइवरों को संकरी पत्थर की सड़क पर चलना पड़ता है. यह सड़क बादलों से ऊपर है. यहां परिस्थितियां खतरनाक हैं. इस सड़क पर कई लोग मर चुके हैं. 1983 में एक बस यहां खाई में गिर गई थी. 100 लोगों की मौत हो गई थी. यह बोलिविया का सबसे बड़ा हादसा था. RAC ने कहा कि इस सड़क की चौड़ाई सिर्फ 3 मीटर है. यहां परिस्थितियां खतरनाक हैं. ढलान बहुत तेज है. अक्सर कोहरा, बारिश और भूस्खलन होते हैं.
मोड़ों से भरी बोलिविया की इस सड़क में एक तरफ बहुत गहरी खाई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Wikimedia Commons)
अब बदल गया है कुछ फिर भी
2006 में एक नई सड़क बनाई गई. यह दो लेन की है. इसमें नालियां, रेलिंग और अन्य सुरक्षा सुविधाएं हैं. अधिकतर ट्रैफिक अब इस नई सड़क पर चलता है. नई सड़क से हादसों और मौतों में कमी आई है. यह वन्यजीवों के लिए सुरक्षित हो गया है. माउंटेन बाइकिंग के शौकीन यहां आते हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इसके खतरे खत्म हो गए है. यह रोड अब भी काफी खतरनाक मानी जाती है.
RAC की लिस्ट में दूसरा स्थान कराकोरम हाईवे (KKH) को मिला है. यह 800 मील लंबी है. यह चीन और पाकिस्तान को जोड़ती है. ड्राइवरों को सावधानी बरतनी पड़ती है. तीसरा स्थान सिचुआन-तिब्बत हाईवे को मिला है. इसकी औसत ऊंचाई 4,000 मीटर है. यह कई पहाड़ों से ऊंची है. यह सड़क 1,330 मील लंबी है. इस सड़क पर अक्सर भूस्खलन और चट्टानें गिरती हैं. यह सड़क चेंगडू, चीन से शुरू होते हुए ल्हासा, तिब्बत में खत्म होती है. पूरी सड़क पार करने में 15 दिन लगते हैं. ये सड़कें दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में हैं. ड्राइवरों को यहां बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है.
As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training…और पढ़ें
As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training… और पढ़ें
Author: Vikas Sharma Source Link :https://hindi.news18.com/news/ajab-gajab/off-beat-worlds-most-dangerous-road-is-in-boliva-with-200-hairpin-bends-known-as-death-road-9377783.html
Publish Date: 2025-07-09 09:51:04