Last Updated:
बेला मैरी (Bela Marie), एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार उनके एक वायरल वीडियो को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को पह…और पढ़ें

लड़की ने ट्रिप पर ही ब्रेकअप कर लिया. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
बेला मैरी (Bela Marie), एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं जो सेल्फ-वर्थ यानी आत्म-मूल्य पर काम करती हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार उनके एक वायरल टिकटॉक वीडियो को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को पहली ही डेट पर दो साल का अल्टीमेटम दे दिया था, या तो दो साल में शादी के लिए प्रपोज़ करो या रिश्ता खत्म! “अगर उसे पसंद था, तो उसे अंगूठी पहनानी चाहिए थी…” इसी सोच के साथ बेला ने अपने दो साल पुराने रिश्ते को अलविदा कह दिया लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस फैसले को लेकर बंट गए हैं. कुछ इसे “सेल्फ रिस्पेक्ट का प्रतीक” मान रहे हैं, तो कुछ इसे “जल्दबाज़ी और रेड फ्लैग” बता रहे हैं.
लड़की की वजह काफी अजीब लगी. (फोटो: Social Media/iambelamarie)
बेला ने बताया कि उनके बॉयफ्रेंड ने दो साल की सालगिरह पर उन्हें Catalina ले जाकर एक शानदार सुइट, बोट राइड और रोमांटिक वीकेंड प्लान किया, लेकिन शादी का प्रस्ताव नहीं रखा. बेला ने कहा, “मैंने उसी समय रिश्ता तोड़ दिया.” उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें पहले ही रिश्ता छोड़ देना चाहिए था, लेकिन वो रुकी रहीं. “ये आखिरी बूंद थी जिसने गिलास को भर दिया,” उन्होंने कहा. अपने वीडियो में बेला ने महिलाओं को प्रेरित किया कि गलत इंसान के साथ समय बर्बाद न करें. उन्होंने कहा, “अगर दो साल बाद भी वह शादी को लेकर अनिश्चित था, तो मैं क्यों इंतज़ार करती?”
लोगों ने की टिप्पणी
उनका तर्क था- “लगातार साथ रहना लेकिन कोई कमिटमेंट न करना सिर्फ सहूलियत है, प्यार नहीं. मैं उस आदमी के लिए हूं जो कमिट करता है, न कि उस लड़के के लिए जो मेरा समय बर्बाद करे.” बेला के इस खुलेपन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी तीखी बहस छिड़ गई है. कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उन्हें गलत साबित कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- “अपनी सीमाएं कभी मत तोड़ो, जो तय किया है, उस पर अडिग रहो.” वहीं एक यूजर ने कहा- “दो साल कोई वक्त नहीं है शादी के लिए, ये तो जल्दबाज़ी है.”
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें
Author: Ashutosh Asthana Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-17 18:40:26