Last Updated:
आज की व्यस्त और तेज़ रफ्तार जिंदगी में जब इंसानियत और संवेदनशीलता जैसे शब्द सिर्फ किताबों तक सीमित लगते हैं, तब किसी का एक छोटा सा नेक काम दिल को छू जाता है. ऐसा ही एक वाकया हाल ही में दिल्ली की एक महिला के साथ…और पढ़ें

लड़की की मदद कैब वाले ने की. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
आज की व्यस्त और तेज़ रफ्तार जिंदगी में जब इंसानियत और संवेदनशीलता जैसे शब्द सिर्फ किताबों तक सीमित लगते हैं, तब किसी का एक छोटा सा नेक काम दिल को छू जाता है. ऐसा ही एक वाकया हाल ही में दिल्ली की एक महिला के साथ हुआ, जिसकी कहानी उसने Reddit पर साझा की. इस पोस्ट का शीर्षक था- “God bless that Uber Guy” और यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है.
Author: Ashutosh Asthana Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-17 14:56:36