Agency:एजेंसियां
Last Updated:
Painter Dog: हैदराबाद की दो साल की रेस्क्यू डॉगी ‘दाली’ भारत की पहली वॉटरकलर पेंटिंग करने वाली कुतिया बनी. वह खेल-खेल में 37 पेंटिंग्स बना चुकी है.
हाइलाइट्स
- हैदराबाद की डॉगी दाली बन गई देश की पहली डॉगी पेंटर.
- खेल-खेल में बनाई 37 पेंटिंग्स, बिना किसी ट्रेनिंग के.
- पेंटिंग्स बेचकर जुटाए फंड, जानवरों की मदद में लगाए पैसे.
हैदराबाद के मणिकोंडा इलाके में एक अनोखी कलाकार रहती है– नाम है ‘दाली’. दो साल की ये लैब्राडोर डॉगी आज देश की पहली वॉटरकलर पेंटिंग करने वाली कुत्तिया मानी जाती है. लेकिन दाली की शुरुआत बहुत दर्दभरी थी. सिर्फ 45 दिन की उम्र में उसे एक जगह बांधकर छोड़ दिया गया था. उसी हालत में एक कपल- स्नेहांशु देबनाथ और होई चौधरी ने उसे रेस्क्यू किया और गोद ले लिया. उन्होंने हाल ही में अपने पुराने डॉगी ‘पाब्लो’ को खोया था, और दाली अब उनके लिए एक साथी से भी बढ़कर बन गई.
ऐसे दिखी पेंटिंग में दिलचस्पी
होई खुद एक आर्टिस्ट हैं. उन्होंने बताया कि एक दिन दाली स्टूडियो में आई और आसपास की चीज़ों को ध्यान से देखने लगी. होई को लगा कि दाली भी इस क्रिएटिव प्रोसेस का हिस्सा बनना चाहती है. इसके बाद उन्होंने दाली के लिए एक खास ब्रश बनाया जो उसके मुंह में आराम से आ सके. और फिर सात महीने की उम्र में दाली ने पहली बार वॉटरकलर में ब्रश डुबोकर अपनी पहली पेंटिंग बना दी.
View this post on Instagram