Last Updated:
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि नर तेंदुआ साही को शिकार बनाने ही वाला था, तभी उसे मादा तेंदुआ नजर आ गई. वो शिकार करना भूल गया और साही को जिंदा छोड़ रोमांस के चक्कर में पड़ गया. इसका वीडियो वायरल हो रहा…और पढ़ें

बताया जाता है कि नर तेंदुआ साही यानी पॉर्क्यूपाइन पर हावी हो चुका था. तेंदुए ने साही के खतरनाक कांटों से बचते हुए एक साही के चेहरे को बुरी तरह ज़ख्मी कर दिया था. ऐसा लग रहा था कि साही के बचने की कोई उम्मीद नहीं है. लेकिन तभी मौके पर एक मादा तेंदुआ आ पहुंची. मादा तेंदुए ने नर तेंदुए को रिझाना शुरू कर दिया और बस यहीं से साही की किस्मत बदल गई. नर तेंदुआ मादा तेंदुए की ओर आकर्षित हो गया और साही से उसका ध्यान हट गया. इसके बाद दोनों तेंदुए ‘रोमांस’ करने में व्यस्त हो गए. इस पल का फायदा उठाते हुए घायल साही ने अपने साथी के साथ वहां भाग गया. साही ने बिना एक पल गंवाए जान बचाकर भागने का मौका भुना लिया. इस चौंकाने वाले वीडियो को गिना लेवी (Gina Levy) और जोआन (Joane Smit) ने शूट किया है, जिसे यूट्यूब चैनल ‘लेटेस्ट साइटिंग्स (Latest Sightings)’ ने शेयर किया है.
इस वीडियो को अब तक 3,43,376 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, जो इस अविश्वसनीय घटना की गवाही देता है. यह वीडियो दिखाता है कि कैसे प्रकृति में एक छोटा-सा मोड़ भी ज़िंदगी और मौत के बीच का फर्क बन सकता है. इतना ही नहीं, इस वीडियो पर सैकड़ों लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने साही के चोट को देखते हुए लिखा है, ‘मुझे ऐसा लग रहा है कि साही बच नहीं पाएगा.’ मिगल नाम के शख्स ने लिखा है कि इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि साही का एक ऐसा साथी है, जो उसे छोड़कर भागता नहीं है, बल्कि अंत तक उसके साथ रहता है. एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि सोचा था कि साही की हालत और भी खराब होगी, लेकिन ऐसा लग रहा है कि उसका पूरा चेहरा नहीं चबाया गया है. ज़्यादातर उसकी नाक और माथे की त्वचा उखड़ गई है! साही के मुंह/दांत उनके सिर के नीचे उस घाव से काफ़ी नीचे हैं. अगर वह आने वाले महीनों में किसी भी संक्रमण/शिकारी से बच जाता है, तो लगभग पूरी तरह ठीक हो जाएगा.
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, …और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, … और पढ़ें
Author: Niranjan Dubey Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-11 07:53:04