Last Updated:
चीन की एक रैपर मिला (Mila) इन दिनों अपनी शारीरिक बनावट और उसके प्रति जुनून के कारण सुर्खियों में हैं. वह दावा करती हैं कि दूसरी महिलाएं उनके शरीर से “जलती” हैं और अब वह अपनी छठी सर्जरी की तैयारी कर रही हैं, इस …और पढ़ें

महिला जल्द ही अपनी पसलियां निकलवाने वाली है. (फोटो: Mila)
मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार चीन की एक रैपर मिला (Mila) इन दिनों अपनी शारीरिक बनावट और उसके प्रति जुनून के कारण सुर्खियों में हैं. वह दावा करती हैं कि दूसरी महिलाएं उनके शरीर से “जलती” हैं और अब वह अपनी छठी सर्जरी की तैयारी कर रही हैं, इस बार वह अपनी पसलियां हटवाने जा रही हैं ताकि उनकी कमर और पतली दिखे. अब तक मिला ने दो ब्राज़ीलियन बम लिफ्ट (BBL), बट इंप्लांट, दो बार ब्रेस्ट एनलार्जमेंट सर्जरी, और लिप फिलर्स जैसी कॉस्मेटिक प्रक्रियाएं करवाई हैं लेकिन इसके बाद भी वे अपने लुक से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं. मिला कहती हैं कि उन्होंने पहली बार सर्जरी 2019 में करवाई थी, और अब उनकी योजना है कि वह दोनों तरफ से दो पसलियां हटवाएं ताकि कमर पतली और हिप चौड़ी दिखें. उनका कहना है, “मैं चाहती हूं कि लोग मुझे देखकर कहें, ‘वह तो बहुत सर्जरी करवा चुकी है.’ इससे उन्हें लगेगा कि मैं एक ‘बैड गर्ल’ हूं.”
हालांकि, मिला यह भी स्वीकार करती हैं कि अब उन्हें अपने लिए कपड़े ढूंढना मुश्किल हो गया है. उनके शरीर की बनावट इतनी असामान्य हो चुकी है कि सामान्य कपड़े फिट नहीं आते. फिर भी, वह कहती हैं, “मेरा लुक सुपर क्यूट, यूनिक और खूबसूरत है. यह मेरी पर्सनैलिटी को दर्शाता है.” मिला को उनके लुक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जाता है. लोग कहते हैं कि उनके शरीर में इतना प्लास्टिक है कि वह एक दिन “घुल जाएंगी” लेकिन इन टिप्पणियों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. उनका कहना है कि वे अपने शरीर को और भी बेहतर करती रहेंगी.
अगले साल करवाएंगी सर्जरी
“मैं सुंदर हूं और मेरा शरीर शानदार है. अगर कोई मेरी फोटो लेना चाहता है, तो मैं पोज़ ज़रूर दूंगी,” उन्होंने Truly मीडिया को बताया. उन्होंने आगे कहा- “लड़किया मुझसे इसलिए नफरत करती हैं क्योंकि उनके बॉयफ्रेंड मुझे देखते हैं.” मिला का दावा है कि महिलाएं उन्हें पसंद नहीं करतीं क्योंकि उन्हें डर होता है कि उनके बॉयफ्रेंड्स मिला की ओर आकर्षित हो सकते हैं. “कई लड़कियां नहीं चाहतीं कि मैं उनके पार्टनर से मिलूं. इससे मेरी दोस्तियां भी प्रभावित हुई हैं.” मिला की पसलियां हटवाने की योजना को लेकर उनके दोस्त चिंतित हैं. वे उन्हें मना कर रहे हैं कि यह बहुत खतरनाक हो सकता है लेकिन मिला अपनी बात पर अडिग हैं. उन्होंने कहा- “मैं इसे जितना जल्दी हो सके, करवाना चाहती हू. मैंने रूस में एक बहुत अच्छा अस्पताल ढूंढ लिया है और अगले साल यह सर्जरी कराने की योजना बना रही हूं.”यूं तो पसलियां हटवाना अवैध नहीं है, लेकिन यह प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित भी नहीं मानी जाती. अमेरिका के प्लास्टिक सर्जन डॉ. टिम नीयाविन के अनुसार, “इस सर्जरी के दौरान फेफड़ों को ढकने वाले ऊतक (प्लूरा) को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है. ऐसी स्थिति में मरीज को चेस्ट ट्यूब्स की आवश्यकता पड़ सकती है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ सकता है.”
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें
Author: Ashutosh Asthana Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-16 08:56:04