Last Updated:
एक वायरल वीडियो में बारात घर के सामने आने के बाद दुल्हन दूल्हे को देख रही है. इस पर दूल्हा भी दुल्हन को देखता है और इस नजारे पर बाराती खूब तालियां बजाते हैं. लोगों ने इस दुल्हन की खूबसूरती को जम कर पर पसंद किया…और पढ़ें

लोगों ने खास तौर पर दुल्हन की खूबसूरती को पसंद किया. (तस्वीर: Instagram video grab)
क्या देख सकते हैं दूल्हा दूल्हन?
यह परंपरा बहुत पुरानी हो चुकी है कि दूल्हा दुल्हन को एक दूसरे को शादी पूरी होने तक नहीं देखना चाहिए. लेकिन समय के साथ काफी कुछ बदल गया है. अब दुल्हन लंबे समय से जयमाला के समय बिना घूंघूट के आती है. हां इस बात का कई जगह ध्यान रखा जाता है कि उससे पहले दूल्हा दुल्हन को ना देखे. लेकिन हां दुल्हन दूल्हे को चुपके से इस तरह देख सकती है कि दूल्हा या कोई बाराती भी उसे ना देखा पाए.
क्या हुआ वीडियो में?
वीडियो में दुल्हन घर की बालकनी पास आती है और वहां से दूल्हे को देखती है. तभी कैमरा नीचे की ओर जाता है जहां हमें दिखता है कि दूल्हा भी दूल्हन को देख हाथ हिला कर अभिवादन कर रहा है. इसके साथ ही सारे बाराती भी खुशी के मारे तालियां बजाते हुए शोर मचाने लगते हैं. फिर हम वापस मुस्कुराती हुई खुश दुल्हन को देखते हैं.
View this post on Instagram
Author: Vikas Sharma Source Link :https://hindi.news18.com/news/ajab-gajab/viral-viral-video-bride-watches-groom-baraatis-clapped-but-users-like-her-beauty-9378073.html
Publish Date: 2025-07-08 19:22:28