बारिश के मौसम में महसूस हो रही सुस्ती और जकड़न? अपनाएं ये असरदार योगासन और प्राणायाम – Uttarakhand News

Last Updated:

बरसात के मौसम में शरीर अक्सर सुस्ती, जकड़न और एलर्जी जैसी समस्याओं से प्रभावित होता है. ऐसे में नियमित योग अभ्यास न केवल शरीर को सक्रिय बनाता है, बल्कि स्वास्थ्य को भी संपूर्ण रूप से बेहतर करता है. वज्रासन जहां पाचन तंत्र को सुधारता है, वहीं भुजंगासन पीठ की मांसपेशियों को मजबूत करता है. वहीं प्राणायाम, विशेष रूप से अनुलोम-विलोम और कपालभाति, श्वसन तंत्र को साफ रखते हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं.

vajraasan

वज्रासन एकमात्र ऐसा आसन है जिसे भोजन के बाद भी किया जा सकता है. यह पाचन तंत्र को मजबूती देता है और गैस, अपच जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है. मानसून में अक्सर खाने के बाद भारीपन महसूस होता है, ऐसे में यह आसन बेहद फायदेमंद होता है. यह घुटनों और जांघों की मांसपेशियों को भी मजबूत बनाता है. नियमित रूप से वज्रासन करने से शरीर में स्थिरता आती है और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता भी बढ़ती है. यह आसन मानसिक शांति के लिए भी लाभकारी है.

bhujangaasan

भुजंगासन को कोबरा पोज़ भी कहा जाता है. यह पीठ की मांसपेशियों को मजबूत करता है और रीढ़ की हड्डी को लचीलापन प्रदान करता है. मानसून में होने वाली जकड़न और अकड़न से राहत दिलाने के लिए यह आसन बेहद उपयोगी है. भुजंगासन फेफड़ों की क्षमता बढ़ाता है और सांस की तकलीफ में भी राहत देता है. यह आसन मानसिक तनाव को कम करता है और थकान से छुटकारा दिलाता है. नियमित अभ्यास से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है और आलस्य दूर होता है.

tadaasan

ताड़ासन एक सरल लेकिन अत्यंत प्रभावशाली योगासन है. यह शरीर में खिंचाव पैदा करता है और रीढ़ की हड्डी को सीधा व मजबूत बनाता है. मानसून में होने वाली थकावट और शरीर में जमा पानी की वजह से होने वाली सूजन से राहत दिलाने में यह आसन मदद करता है. यह संतुलन और स्थिरता बढ़ाता है. बच्चों की लंबाई बढ़ाने में भी यह आसन सहायक माना जाता है. नियमित रूप से ताड़ासन करने से पूरे शरीर में रक्त संचार बेहतर होता है और शरीर में चुस्ती बनी रहती है.

trikonaasan

त्रिकोणासन शरीर को तिकोना आकार देने वाला योगासन है जो शरीर के दोनों ओर खिंचाव उत्पन्न करता है. यह आसन कमर, कूल्हों और पैरों की मांसपेशियों को टोन करता है. मानसून में भारीपन और थकावट से राहत दिलाने के लिए त्रिकोणासन बेहद कारगर है. यह पाचन को भी सुधारता है और लचीलापन बढ़ाता है. यह आसन शरीर की चर्बी घटाने और संतुलन बनाए रखने में भी मदद करता है. मन को शांत करने और तनाव कम करने में यह विशेष रूप से प्रभावी है.

anulom vilom

अनुलोम-विलोम प्राणायाम श्वास को नियंत्रित करने की तकनीक है, जो मानसून में खासतौर पर उपयोगी है. यह नासिका मार्ग को साफ करता है और सांस की समस्याओं से राहत दिलाता है. बदलते मौसम में एलर्जी, जुकाम और खांसी जैसी समस्याओं को दूर करने में यह बेहद मददगार है. यह प्राणायाम मानसिक शांति देता है और तंत्रिका तंत्र को मजबूत करता है. नियमित अभ्यास से एकाग्रता बढ़ती है और इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. यह शरीर और मन दोनों को संतुलित करता है.

kapalbhati

कपालभाति प्राणायाम पेट और फेफड़ों की सफाई के लिए प्रभावशाली माना जाता है. मानसून में जब वातावरण में नमी और एलर्जी फैलती है, तब यह प्राणायाम शरीर को अंदर से शुद्ध करने का काम करता है. इससे पाचन शक्ति बढ़ती है और शरीर की अतिरिक्त चर्बी कम होती है. यह दिमाग को तेज करता है और तनाव को कम करता है. सुबह खाली पेट इसे करने से पूरे दिन ऊर्जा बनी रहती है. यह प्राणायाम श्वास संबंधी बीमारियों से भी सुरक्षा प्रदान करता है.

markataasan

मर्कटासन एक ट्विस्टिंग योगासन है जो रीढ़ की हड्डी और कमर के लिए अत्यंत लाभकारी होता है. मानसून में पीठ में जकड़न और अकड़न की समस्या आम होती है, जिसे यह आसन दूर करता है. यह शरीर की नसों को खोलता है और मेरुदंड को लचीला बनाता है. मर्कटासन पेट की चर्बी को भी घटाने में सहायक है. यह मानसिक तनाव को कम करता है और शरीर को शांत करने में मदद करता है. रोजाना अभ्यास से शरीर में स्फूर्ति और मन में स्थिरता आती है.

balaasan

बालासन को चाइल्ड पोज़ भी कहा जाता है. यह विश्रामदायक आसन है जो मानसून में तनावग्रस्त मांसपेशियों को राहत देता है. यह शरीर को गहराई से रिलैक्स करता है और मानसिक शांति प्रदान करता है. बालासन पीठ, कंधों और गर्दन के दर्द को दूर करता है. यह आसन थकान को मिटाकर ऊर्जा को पुनः भर देता है. मानसून में जब शरीर भारी महसूस हो, तब यह आसन अत्यंत लाभकारी साबित होता है. यह ध्यान और आत्मचिंतन के लिए भी श्रेष्ठ स्थिति प्रदान करता है.

homelifestyle

मानसून में थकावट और सुस्ती से परेशान? ये योग और प्राणायाम देंगे फुल एनर्जी

Author: Madhuri Chaudhary Source Link :https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-do-these-yogasanas-during-rainy-season-and-diseases-will-stay-away-know-more-local18-ws-kl-9396792.html

Publish Date: 2025-07-14 07:29:49

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?