Last Updated:
Fungal Infection Prevention: बारिश और गर्मी के उमस भरे मौसम में शरीर में फंगल इन्फेक्शन और खुजली का खतरा काफी अधिक होता है. आमतौर पर गर्मी के मौसम में लोग फंगल इन्फेक्शन की समस्या से काफी परेशान रहते हैं. आज हम आपको इसके उपचार के लिए घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जो आपकी इस समस्या से छुटकारा के लिए बेहद कारगर हो सकती है.
गर्मी के मौसम में दाद खाज खुजली की समस्या काफी बढ़ जाती है. तापमान अधिक होने के कारण शरीर से पसीना निकलता है. जिससे शरीर में नमी वाले जगह पर इस तरीके की समस्या देखने को मिलती है.
आमतौर पर गर्मी के मौसम में शरीर के जॉइंट्स वाली जगह पर दादा और खुजली या फिर फंगल इन्फेक्शन की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है.
इसके लिए वह तरह-तरह के रासायनिक दावों का भी इस्तेमाल करते हैं जो बेहद महंगी भी होती है और समय के साथ-साथ कम प्रभावशाली हो जाती है.
ऐसे में शरीर में हुए दाद खाज खुजली और फंगल इन्फेक्शन को खत्म करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खाओं का भी उपयोग किया जा सकता है.
गर्मियों में दादा और फंगल इंफेक्शन से छुटकारा पाने के लिए नीम की पत्तियां बेहद उपयोगी हो सकती हैं. नीम की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं,इन पत्तों को पानी में उबालकर उससे नहाने और नीम का पेस्ट इन्फेक्टेड जगह पर लगने से फंगल इन्फेक्शन को रोका जा सकता है.
<br />दाद खाज खुजली की समस्या को दूर करने के लिए आप कपूर और नारियल का तेल भी उपयोग कर सकते हैं. 1 चम्मच नारियल तेल में चौथाई चम्मच कपूर मिलाकर लगाएं, इससे खुजली में राहत और त्वचा को ठंडक मिलती है.
दादा और खुजली की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल का भी उपयोग किया जा सकता है. एलोवेरा जेल को खुजली और दादा की जगह पर सीधे लगाने से जलन और खुजली में राहत मिलती है.
फंगल इन्फेक्शन को दूर करने के लिए घर की ताजी दही भी कारगर साबित हो सकती है दही को इन्फेक्टेड जगह पर लगाने से फंगल बैक्टीरिया का विकास रुकता है.
Author: Ram Avtar Source Link :https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-risk-of-ringworm-and-itching-increases-during-the-rainy-season-know-the-tips-to-prevent-it-fungal-infection-prevention-local18-9374911.html
Publish Date: 2025-07-07 23:06:02