Last Updated:
गु यूपेंग ने बीते सात सालों में 300 से अधिक वाहनों का अविष्कार किया है. हाल ही में वे ऐसे पलंग को बनाने के लिए चर्चा में है जो कहीं भी किसी ट्रैक्टर की तरह जा सकता है और यहां तक कि कई तरह की सीढ़ियों से भी उतर…और पढ़ें

इस कार बेड की खासियत ये है कि यह बेड सीढ़ियों के अलावा, दलदल, ऊबड़ खाबड़ भूभाग में भी चल सकता है. (तस्वीर: Instagram video grab)
300 से ज्यादा आविष्कार
यूपेंग ने पिछले सात साल पहाड़ों में दूर-दराज़ रहकर बिताए हैं. इसी दौरान उन्होंने करीब 300 अनोखे लेकिन कारगर वाहन बनाए. . 42 वर्षीय इस शख्स ने इंटरनेट पर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. उनके लगभग तीन मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं. हाल ही में उनकी बनाई एक खास बेड कार की खूब चर्चा है जिसके बारे में उनका दावा है कि वह किसी भी तरह के भूभाग पर चल सकती है.
बिस्तर पर ही हर जगह का सफर
वीडियो में हम देखते हैं कि यूपेंग एक बिस्तर पर लेटे हैं और वे बिस्तर पर लेटे लेटे ही बाजार तक चले गए हैं. वह बिस्तर वाकई हर तरह के भूभाग पर गाड़ी की तरह चलता हुआ दिख रहा है. वह ऊंची नीची और यहां तक कि दलदली जमीन पर तो चल ही सकता है, वह पानी से भी गुजर सकता है. लेकिन हैरानी की बात तब होती है जब यह बिस्तर सीढ़ियां चढ़ता हुआ दिखाई देता है. आखिर में यह घूमता हुआ भी दिखता है.
View this post on Instagram
Author: Vikas Sharma Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-11 17:07:22