पेट में हो रहा था भयंकर दर्द! डॉक्टर ने जांच की तो अंदर मिला 1 फुट का ‘रहस्यमय जीव’, फिर जो हुआ…

Last Updated:

चीन में एक शख्स के पेट में भयंकर दर्द हो रहा था. ऐसे में जब वो जांच करवाने हॉस्पिटल गया, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. जांच में खुलासा हुआ कि उसके पेट के अंदर एक रहस्यमय जीव है, जो 1 फीट लंबा है. आखिर कैसे ये…और पढ़ें

पेट में था भयंकर दर्द! डॉक्टर ने जांच की तो अंदर मिला 1 फुट का 'रहस्यमय जीव'

डॉक्टरों ने नहीं बताया कि ये जीव शख्स के पेट में कैसे पहुंचा? (Photo- Social Media)

दुनियाभर में आए दिन कई ऐसी घटनाओं के बारे में सुनने को मिलता है, जो हैरान कर देने वाली होती हैं. ऐसी ही एक दुर्लभ घटना चीन में सामने आई, जब एक शख्स पेट दर्द की शिकायत लेकर हॉस्पिटल पहुंचा. लेकिन जांच में जो खुलासा हुआ, उसके बारे में सुनकर होश उड़ गए. उस शख्स को समझ ही नहीं आया कि आखिर ये हुआ कैसे? दरअसल, पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे इस शख्स की डॉक्टरों ने जब जांच की, तो वो भी हैरान रह गए. अंदर जो मिला, वो किसी ने सोचा भी नहीं था. उन्हें पेट में 1 फीट लंबा रहस्यमय जीव तैरता हुआ दिखा. यह घटना इतनी अनोखी और चौंकाने वाली है कि इसने पूरी दुनिया में मेडिकल एक्सपर्ट्स को हैरान कर दिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, हुनान प्रांत के एक 33 साल के शख्स को अचानक पेट में भयंकर दर्द उठा. दर्द इतना ज़्यादा था कि उसका चेहरा पीला पड़ गया और पसीने छूटने लगे. घबराकर वो तुरंत फर्स्ट एफिलिएटेड हॉस्पिटल ऑफ हुनान मेडिकल यूनिवर्सिटी (First Affiliated Hospital of Hunan Medical University) के इमरजेंसी रूम पहुंचा. उसकी गंभीर हालत देखकर डॉक्टरों ने बिना देर किए उसका CT स्कैन करवाया. स्कैन की रिपोर्ट देखते ही डॉक्टर हैरान रह गए. रिपोर्ट में पेट के अंदर एक अजीब जीव दिखाई दे रहा था. ऐसा लग रहा था मानो उसने पेट की दीवार को छेद दिया हो और अब वो शख्स की एब्डोमिनल कैविटी (पेट के अंदर का हिस्सा) में घुस चुका था. मरीज का पेट इतना सख्त हो गया था कि मानो वो किसी लकड़ी के तख्ते जैसा हो. डॉक्टरों को तुरंत समझ आ गया कि मामला बहुत गंभीर है और अगर जल्दी कुछ नहीं किया गया तो पेरिटोनिटिस (पेट में एक जानलेवा संक्रमण) फैल सकता है.

पेट में ईल जैसे जीव को देखकर डॉक्टर भी हैरान थे. (Photo- Social Media)
इस खतरनाक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बिना एक पल गंवाए लैप्रोस्कोपिक इमरजेंसी सर्जरी (कम चीर-फाड़ वाली सर्जरी) करने का फैसला लिया. ऑपरेशन शुरू हुआ और जैसे ही डॉक्टरों ने कैमरा डालकर अंदर देखना शुरू किया, उनके होश उड़ गए. वहां कोई साधारण चीज नहीं, बल्कि एक जिंदा ईल जैसा जीव (Eel-like creature) तैर रहा था, जिसकी लंबाई लगभग एक फुट थी! डॉक्टरों ने पाया कि उस ईल जैसे जीव ने मरीज की आंत की दीवार, खासकर सिग्मॉइड कोलन (आंत का एक हिस्सा) को पूरी तरह से छेद दिया था और अब वो शख्स के अंगों के बीच “तैर” रहा था. यह देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए, क्योंकि अगर इसे तुरंत नहीं निकाला जाता तो पेट में गंभीर संक्रमण फैलने का खतरा था और मरीज की जान को खतरा हो सकता था. सर्जन ने बड़ी ही सावधानी से एक विशेष औज़ार क्लैंप का इस्तेमाल किया. उन्होंने धीरे से उस ईल जैसे जीव को पकड़ा और बाहर निकाला. यह एक बेहद ही नाजुक ऑपरेशन था, क्योंकि गलती से भी अगर कोई नस कट जाती या संक्रमण फैल जाता तो मरीज के लिए स्थिति और बिगड़ सकती थी.

ईल जैसे जीव को निकालने के बाद डॉक्टरों ने आंत में हुए छेद को सिला और फिर पेट की पूरी कैविटी को सलाइन सॉल्यूशन से अच्छी तरह से साफ किया, ताकि संक्रमण का कोई खतरा न रहे और मरीज पूरी तरह सुरक्षित रहे. सर्जरी सफल रही और कुछ समय बाद शख्स ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया. हालांकि, उस ईल जैसे जीव का क्या हुआ, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. अब सवाल उठता है कि ये ईल जैसा जीव आखिर उस शख्स के पेट में पहुंचा कैसे? ईल एक ऐसा पानी का जीव है जो कीचड़ वाली जगहों जैसे धान के खेत, झील, तालाब, नदियां और नहरों में रहना पसंद करता है. हालांकि, इस केस में शामिल मेडिकल एक्सपर्ट्स ने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि ईल जैसा जीव उस आदमी की आंत में कैसे पहुंचा. दिलचस्प बात यह है कि ऐसे मामले जितने दुर्लभ लगते हैं, उतने हैं नहीं. पिछले साल भी इसी तरह का मिलता-जुलता मामला सामने आया था.

Niranjan Dubey

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, …और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, … और पढ़ें

homeajab-gajab

पेट में था भयंकर दर्द! डॉक्टर ने जांच की तो अंदर मिला 1 फुट का ‘रहस्यमय जीव’

Author: Niranjan Dubey Source Link :https://hindi.news18.com/news/ajab-gajab/off-beat-eel-like-strange-creature-found-inside-chinese-man-abdomen-shocking-surgery-medical-mystery-unbelievable-case-9373701.html

Publish Date: 2025-07-08 09:27:03

Kiara Advani ki latest photo तिरुपति मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य और चमत्कार प्रेमानंद जी महाराज की जीवनी: भक्ति, साधना और अध्यात्म का मार्ग नवरात्रि के 9 देवी रूप: शक्ति और भक्ति का अनोखा संगम पितृ पक्ष आज से शुरू, जानें श्राद्ध करने की तिथियां, नियम और विधि ! Glamorous look of Rashmika Mandanna Devara: Jr. NTR’s Next Blockbuster – Everything You Need to Know! गणेश चतुर्थी के १० मंत्रों का जाप करने से सारे कष्ट ख़त्म हो जाएगें . Jaden Newman MMS Leak Controversy अजीत डोभाल, जिन्हें “भारत के जेम्स बॉन्ड”! जापानी आदमी 30 मिनट सोता है दूध शाकाहारी या मांसाहारी Tamannaah Bhatia Ki Latest Photos Aur Movies श्री कृष्ण के मन मोहन रूप कोलेस्ट्रॉल कम करने के 10 प्रमुख उपाय What is Unified Pension Scheme? 10 कारण क्यों एम एस धोनी हैं भारतीय क्रिकेट के लीजेंड जर्मन गोलकीपर मैनुअल नॉयर संन्यास लेने की घोषणा की युवराज सिंह का आईपीएल करियर: सबसे महंगा खिलाड़ी रोजाना साइकिलिंग करने के फायदे:वजन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्यों है जरूरी?