Last Updated:
चीन में एक शख्स के पेट में भयंकर दर्द हो रहा था. ऐसे में जब वो जांच करवाने हॉस्पिटल गया, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. जांच में खुलासा हुआ कि उसके पेट के अंदर एक रहस्यमय जीव है, जो 1 फीट लंबा है. आखिर कैसे ये…और पढ़ें

डॉक्टरों ने नहीं बताया कि ये जीव शख्स के पेट में कैसे पहुंचा? (Photo- Social Media)
रिपोर्ट के मुताबिक, हुनान प्रांत के एक 33 साल के शख्स को अचानक पेट में भयंकर दर्द उठा. दर्द इतना ज़्यादा था कि उसका चेहरा पीला पड़ गया और पसीने छूटने लगे. घबराकर वो तुरंत फर्स्ट एफिलिएटेड हॉस्पिटल ऑफ हुनान मेडिकल यूनिवर्सिटी (First Affiliated Hospital of Hunan Medical University) के इमरजेंसी रूम पहुंचा. उसकी गंभीर हालत देखकर डॉक्टरों ने बिना देर किए उसका CT स्कैन करवाया. स्कैन की रिपोर्ट देखते ही डॉक्टर हैरान रह गए. रिपोर्ट में पेट के अंदर एक अजीब जीव दिखाई दे रहा था. ऐसा लग रहा था मानो उसने पेट की दीवार को छेद दिया हो और अब वो शख्स की एब्डोमिनल कैविटी (पेट के अंदर का हिस्सा) में घुस चुका था. मरीज का पेट इतना सख्त हो गया था कि मानो वो किसी लकड़ी के तख्ते जैसा हो. डॉक्टरों को तुरंत समझ आ गया कि मामला बहुत गंभीर है और अगर जल्दी कुछ नहीं किया गया तो पेरिटोनिटिस (पेट में एक जानलेवा संक्रमण) फैल सकता है.
पेट में ईल जैसे जीव को देखकर डॉक्टर भी हैरान थे. (Photo- Social Media)
ईल जैसे जीव को निकालने के बाद डॉक्टरों ने आंत में हुए छेद को सिला और फिर पेट की पूरी कैविटी को सलाइन सॉल्यूशन से अच्छी तरह से साफ किया, ताकि संक्रमण का कोई खतरा न रहे और मरीज पूरी तरह सुरक्षित रहे. सर्जरी सफल रही और कुछ समय बाद शख्स ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया. हालांकि, उस ईल जैसे जीव का क्या हुआ, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. अब सवाल उठता है कि ये ईल जैसा जीव आखिर उस शख्स के पेट में पहुंचा कैसे? ईल एक ऐसा पानी का जीव है जो कीचड़ वाली जगहों जैसे धान के खेत, झील, तालाब, नदियां और नहरों में रहना पसंद करता है. हालांकि, इस केस में शामिल मेडिकल एक्सपर्ट्स ने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि ईल जैसा जीव उस आदमी की आंत में कैसे पहुंचा. दिलचस्प बात यह है कि ऐसे मामले जितने दुर्लभ लगते हैं, उतने हैं नहीं. पिछले साल भी इसी तरह का मिलता-जुलता मामला सामने आया था.
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, …और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, … और पढ़ें
Author: Niranjan Dubey Source Link :https://hindi.news18.com/news/ajab-gajab/off-beat-eel-like-strange-creature-found-inside-chinese-man-abdomen-shocking-surgery-medical-mystery-unbelievable-case-9373701.html
Publish Date: 2025-07-08 09:27:03