Last Updated:
अमेरिका के अहियो में एक नया म्यूजियम खुलने जा रहा है. जो एक डरावना म्यूजियम होगा. इस म्यूजियम में कई तरह की खासियतें होगी. इनमें ना केवल हॉरर फिल्मों में इस्तेमाल की गईं चीजें होंगी बल्कि असल दुनिया में हुए अपर…और पढ़ें

यह संग्रहालय एक पुरानी भुतहा कहानियों वाले इमारत में बनाया गया है. (तस्वीर: Instagram)
कहां तैयार किया जा रहा है ये म्यूजिम
इसी महीने के तीसरे सप्ताह में खुलने जा रहा ओहियो का हॉरर म्यूजियम इतिहास के काले लम्हों से जुड़ी कई डरावनी चीजों को दिखाने का वादा कर रहा है. इस के साथ ही यह रोमांच के साथ डर का तड़का भी देने के लिए तैयार किया गया है. यहां आपको असली इंसानी खोपड़ियां, असली आपाराधिक हथियार, भुतहा चीजें, और डरावनी फिल्मों की मशहूर यादगारें भी देखने को मिलेंगी.
कौन तैयार कर रहा है इसे
इस म्यूजिम को बनाने के पीछे नेट थॉम्पसन का दिमाग है जिसके विचारों के आधार पर इसी तरह का म्यूजियम मिशिगन में भी पिछले तीन सालों से चल रहा है. उनके मुताबिक, “हमने सभी के लिए केवल बहुत ही शानदार अनुभव देने के लिए इसे तैयार किया है जिसमें असल जीवन के खौफ के साथ साथ काल्पनिक दुनिया के डर, दोनों को शामिल किया है.”
View this post on Instagram
Author: Vikas Sharma Source :hindi.news18.com
Publish Date: 2025-07-12 08:51:03